प्राइवेट पार्ट को साबुन से धोने सही या गलत ?

Author-  Anjali Wala 23/02/2024

Credit- Google Images

प्राइवेट पार्ट को साफ 

प्राइवेट पार्ट को साफ रखना जरूरी है लेकिन इसके लिए साबुन का इस्तेमाल करने से पहले आपको ध्यान देने की जरूरत है। 

White Line

Credit- Google Images

केमिकल युक्त साबुन

केमिकल युक्त साबुन का इस्तेमाल न करें क्योंकि इसमें पीएच का स्तर काफी ज्यादा होता है जो प्राइवेट पार्ट के लिए नुकसानदायक है। 

White Line

Credit- Google Images

जलन 

साबुन का इस्तेमाल प्राइवेट पार्ट में करने से आपको जलन जैसी समस्या पैदा हो सकती है। 

White Line

Credit- Google Images

एंटी वॉशिंग साबुन 

आप प्राइवेट पार्ट को साफ करने के लिए एंटी वॉशिंग साबुन या फिर लिक्विड का इस्तेमाल कर सकते हैं जो इंटिमेट वॉश प्रक्रिया कहलाती है।

White Line

Credit- Google Images

खुजली 

साबुन का इस्तेमाल प्राइवेट पार्ट में ज्यादा करने से खुजली जैसी समस्या भी हो सकती है।

White Line

Credit- Google Images

इंटिमेट एरिया 

प्राइवेट पार्ट की सफाई के बाद यह ध्यान रखें कि इंटिमेट एरिया अच्छे से ड्राई हो तभी कपड़े पहनना चाहिए।

White Line

Credit- Google Images

ड्राइनेस

ऐसा भी हो सकता है कि साबुन आपके प्राइवेट पार्ट में ड्राइनेस की समस्या बढ़ा दे और इससे आपको काफी परेशानी झेलनी पड़ सकती है।

White Line

Credit- Google Images

गुड और बैड बैक्टीरिया

दरअसल प्राइवेट पार्ट में कई गुड और बैड बैक्टीरिया मौजूद होते हैं इसीलिए डियो का इस्तेमाल करने से बचें और हॉट स्टीम भी ना ले।

White Line

Credit- Google Images

कॉटन अंडरवियर्स 

जहां तक हो सके कॉटन अंडरवियर्स ही पहने क्योंकि यह आपके लिए कंफर्टेबल होगा।

White Line

Credit- Google Images