Author- Afsana  22/07/2024

Credit- Freepik

नमक उधार देना सही या गलत?

Credit-Freepik+Google

नमक उधार देना कैसा है

कई मान्यताओ के मुताबिक घर से किसी को भी नमक उधार नहीं देना चाहिए, ऐसा करना अशुभ माना जाता है। 

White Line

Credit-Freepik

क्या होता है नमक देने से

नमक देने से मनाही इसलिए की जाती है क्योंकि इससे आप उस व्यक्ति के भारी कर्जदार बन सकते हैं।

White Line

Credit-Freepik

धन में कमी

घर का नमक किसी और को उधार देने से माँ लक्ष्मी  नाराज होती हैं, जिससे घर में धन की कमी हो  सकती है।

White Line

Credit-Freepik

नकारात्मकता का बढ़ना

नमक दान करने से घर में नकारात्मकता भी बढ़ सकती है, जिससे डिप्रेशन का भी खतरा बढ़ सकता है।

White Line

Credit-Freepik

आर्थिक हानि होना

नमक दान करना घर की आर्थिक तंगी का भी एक कारण है, इससे बचने के लिए नमक कभी किसी को दान ना करें।

White Line

Credit-Freepik

घर में लड़ाई झगड़ा होना

ऐसा माना जाता है कि नमक किसी अपने को या पड़ोसी को उधार देने से घर में लड़ाई झगड़े का माहोल बना रहता है।

White Line

Credit-Freepik

सेहत पर पड़ता है प्रभाव

 नमक को शुक्र ग्रह से जोड़ कर देखा जाए तो इसे दान करने की आदत से इसका नकारात्मक प्रभाव सेहत पर पड़ता है, जिससे स्वास्थ्य भी प्रभावित हो सकता है।

White Line

Credit-Freepik

ना करे ये गलती

अगर आप भी अपने किसी रिश्तेदार या पड़ोसी को नमक उधार देते हैं तो ऐसा करना बंद कर दें, वरना आपको भी इन समस्याओं से गुजरना पड़ सकता है।

White Line