Author- Afsana  20/03/2024

Credit- Freepik

क्या आपके माथे पर है कालापन? इन नुस्खों से करे दूर

Credit-Freepik

माथे का काला रंग

 गर्मियों के मौसम में कई लोगों के शरीर के साथ माथे का भी रंग काला होने लगता है जिस समस्या को दूर करने के लिए आप कई नुस्खे को आजमा  सकते हैं।

White Line

Credit-Freepik

अपनाते हैं कई नुस्खे

माथे पर धूप और धूल मिट्टी के कारण काले पन को दूर करने के लिए कई लोग मेकप का भी इस्तेमाल करते हैं लेकिन ये समस्या हल नहीं हो पाती है।

White Line

Credit-Freepik

होम रेमेडीज

माथे के काले दाग धब्बे को दूर करने के लिए कई घरेलू उपचार किया जा सकता है जिसमें ओट्स का भी उपयोग किया जाता है।

White Line

Credit-Freepik

ओट्स और छाछ

2-3 चम्मच ओट्स के साथ थोड़ा सा छाछ मिला कर सॉफ्ट पेस्ट बना लें और उससे माथे पर मसाज करें तकरीबन 30 मिनट के बाद धो लें, इससे आप को काले पन में कमी दिखाई देगी।

White Line

Credit-Freepik

हल्दी

 हल्दी के साथ दूध का पेस्ट बना लें माथे पर लगा कर 20 मिनट के बाद वॉश कर लें इससे आप को काले पन में फर्क देखने को मिलेगा।

White Line

Credit-Freepik

शहद और नींबू

2 चम्मच शहद के साथ आधा नींबू का रस मिला कर लगा लें और इसे सूखने के बाद साफ पानी से धो लें इस नुस्खे से भी माथे का काला पन कम हो सकता है।

White Line

Credit-Freepik

बेसन के साथ हल्दी

बेसन में आधा चम्मच हल्दी मिक्स कर लें और उसमें दूध मिला कर गाढ़ा पेस्ट बना लें इसे माथे पर लगाने से चेहरे के साथ माथे का भी रंग साफ होगा।

White Line

Credit-Freepik

खीरे का रस

ताजे खीरे का रस निकाल कर उससे चेहरे पर मसाज कर के 30 मिनट के बाद धो लें ऐसा करने से आप को ठंडक के साथ माथे के काले रंग में भी कमी आएगी 

White Line