Author- Afsana 18/03/2024
Credit- Freepik
Credit-Freepik
गर्मी का मौसम स्टार्ट हो चुका है, जिससे सभी लोग गर्मी से बचने के लिए सूती के कपड़े पहनना पसंद करते हैं लेकिन अक्सर लोग ये ध्यान नहीं देते हैं कि उन्हें गर्मी में किस रंग के कपड़े पहनना चाहिए।
Credit-Freepik
किसी भी मौसम में कपड़े पहनने से पहले उसके रंग को ध्यान में रख कर पहनना बेहद जरूरी है, इसी तरह काला रंग भी है जिसे सभी मौसम में पहना नहीं जा सकता है।
Credit-Freepik
काला रंग सबसे अधिक हीट को ऑब्जर्व करता है जिससे शरीर को सबसे अधिक गर्माहट का एहसास होता है यही कारण है कि कपड़े पहने व्यक्ति को सबसे ज्यादा गर्मी का एहसास होता है।
Credit-Freepik
गर्मी में काले रंग के साथ नीला और पर्पल रंग भी नहीं पहनना चाहिए क्योंकि काले रंग के साथ ये रंग भी सूर्य की रौशनी को आकर्षित करतें हैं।
Credit-Freepik
गर्मियों में काले रंग के कपड़े पहनने से स्किन अधिक प्रभावित होती है, जिससे शरीर पर अधिक पसीने की परेशनी होती है।
Credit-Freepik
गर्मियों में काले रंग से बेहतर सफेद और हलके रंग के कपड़े पहनने चाहिए इससे शरीर को ठंडक के साथ पसीने से भी राहत मिलता है।
Credit-Freepik
गर्मियों के मौसम में नॉयलान और सिंथेटिक के कपड़े के बजाय कॉटन, शिफॉन, क्रेप और जॉर्जेट जैसे फैब्रिक के कपड़े पहना बेहतर है।
Credit-Freepik
गर्मी के मौसम में खुद की केयर करना बेहद जरूरी है जिसके लिए ढीले कपड़ो के साथ लिक्विड का अधिक सेवन करना चाहिए, इससे शारीरक में पानी की कमी ना हो।