क्या आपका फ्रिज आपको कर रहा है बीमार?

Credit- Google Images

Author-  Anjali Wala 05/05/2024

घर की जरूरत

हर घर की जरूरत हो गया है फ्रिज लेकिन कहीं यह आपको बीमार तो नहीं बना रहा है इसके लिए जरूर ध्यान रखें ये बातें।

White Line

Credit- Google Images

कच्चे मांस 

कच्चे मांस को फ्रिज में ना रखें क्योंकि इससे रस टपक सकता है और बाकी के भोजन भी प्रदूषित होकर फूड प्वाइजनिंग का कारण बन सकते हैं।

White Line

Credit- Google Images

जरूरत से ज्यादा समान 

फ्रिज में जरूरत से ज्यादा समान को न भरें क्योंकि इससे हवा कम आएगी और बैक्टीरिया भी बढ़ेंगे।

White Line

Credit- Google Images

साफ करें

फ्रिज को कम से कम महीने में एक बार जरूर साफ करें क्योंकि बैक्टीरिया और फंगस खाने को दूषित कर देते हैं।

White Line

Credit- Google Images

पोषक तत्व 

लंबे समय तक खाने को फ्रिज में रखने से पोषक तत्व कम हो जाते हैं और इसके साथ ही मिनरल्स और विटामिन की भी कमी हो जाती है।

White Line

Credit- Google Images

फलों और सब्जियों

कभी भी फलों और सब्जियों को एक साथ ना रखें और उन्हें रखने से पहले साफ जरूर कर लें।

White Line

Credit- Google Images

टाइट कंटेनर में पैक

फल सब्जियों या फिर पके हुए खाने को फ्रिज में रखने से पहले उसे किसी और टाइट कंटेनर में पैक कर लें।

White Line

Credit- Google Images

 फ्रिज के टेंपरेचर

खुद को बीमार होने से बचाने के लिए आप फ्रिज के टेंपरेचर को चेक करते रहे और मौसम के अनुसार इसको बदलें।

White Line

Credit- Google Images

अंडे

अंडे में मौजूद, प्रोटीन, कैल्शियम और ओमेगा 3 फैटी एसिड फ्रिज में रखने की वजह से खत्म हो जाते हैं इसलिए इसे 4 डिग्री सेल्सियस पर रखें।

White Line

Credit- Google Images