करवाचौथ पर बिना किसी मदद के 5 मिनट में ऐसे लगाएं मेहंदी

Auther: Diksha Gupta Date: 26/10/2023

Credit- Google Images

करवाचौथ

Credit- Google Images

करवाचौथ का इंतजार कुछ ही समय का रह गया है।

कब है व्रत?

Credit- Google Images

इस बार करवा चौथ का निर्जला उपवास 1 नवंबर को रखा जाने वाला है।

इन्हें ट्राई करें

Credit- Google Images

कई लोगों के पास समय नही होता या इरीटेशन होने लगती है ऐसे में वो लोग 5 मिनट में बनने वाले इन ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन को ट्राई कर सकते हैं।

बेल

Credit- Google Images

बेल बूटों से बनने वाले यह डिजाइन बेहद कम समय में तैयार हो जाते हैं।

एरेबिक मेहंदी

Credit- Google Images

अरेबिक मेंहदी की बेल जल्दी से लग जाती है, इसे इस बार फॉलो करते हैं।

बड़े डिजाइन

Credit- Google Images

महीन बनावट ज्यादा समय लेती है इसकी जगह बड़े डिजाइंस को ट्राइ कर सकते हैं।

शेप

Credit- Google Images

फीनिशिंग टच देने के लिए ज्योमेट्रीकल शेप्स बना सकते हैं, जोकि आसानी से बन जाती हैं।

शेड से भरें

Credit- Google Images

मेहंदी की फूल पत्तियों को भरने के लिए शेड वाले तरीके का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

जगह छोड़े

Credit- Google Images

कई बार पूरा भरना भी मेंहदी को सुदंर नहीं दिखाता है ऐसे में जगह छोड़ कर मेंहदी लगा सकते हैं।

एकसी मेहंदी

Credit- Google Images

समय बचाने के लिए दोनों हाथों में एक जैसी मेहंदी भी लगा सकते हैं