Credit: Google
बारिश में कार ड्राइविंग करते समय इन बातों का रखें ध्यान!
Credit: Google
बारिश का मौसम चला है जिसमें बारिश कभी भी हो जाती है।
Credit: Google
इस दौरान कार ड्राइव करना एक मुश्किल टास्क बन जाता है।
Credit: Google
ऐसे में हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए है जो बारिश के समय ध्यान रखनी है।
Credit: Google
बारिश के समय गलत साइड ड्राइव न करें ऐसे में सामने वाली वाहन दिखाई नहीं देती है और दुर्घटना हो जाती है।
Credit: Google
ऐसे रास्ते में न जाएं जिसमें आप पहले गए ही न हों क्योंकि बरसात के समय पानी भरने से गड्ढे दिखाई नही देते है जो एक दुर्घटना का सकेंत है।
Credit: Google
बरसात के समय खिड़कियों को बंद कर दे और वाइपर के अलावा एसी व डिफागर को ऑन करे दें ऐसे करने से दुर्घटना होने से बच सकते हैं।
Credit: Google
कभी भी बारिश के समय कार की स्पीड न बढ़ाए हमेशा कम स्पीड में ही कार को चलाएं ऐसे में कार स्लिप के खतरे से बच सकती है।
Credit: Google
बारिश के दौरान कार की लाइट का इस्तेमाल करें जिससे आपको समाने की चीजें साफ नज़र आ सकें और दुर्घटना होने से बच सकें।
Credit: Google
रात के समय कभी भी हाइबीम का इस्तेमाल न करें ये किसी खतरे से कम नही है।
Credit: Google
इसे भी पढे़: Car Insurance Tips: पहली बार खरीद रहे हैं कार तो जान लें ये जरूरी बातें, कौन सा बीमा रहेगा आपके लिए सही