कभी लिट्टी चोखा बेचने वाले खेसारी लाल यादव ऐसे बने ट्रेंडिंग स्टार
15 मार्च 1986 को बिहार के सीवान में जन्मे खेसारी लाल यादव का असली नाम शत्रुघ्न कुमार यादव था।
किसने सोचा था कि गरीब घर में जन्मे खेसारी कभी भोजपुरी इंडस्ट्री में राज करेंगे।
खेसारी बचपन में गरीबी के बाद पैसे कमाने के लिए लौंडा डांस भी करते थे।
भोजपुरी स्टार बचपन से ही काफी फिट थे जिसकी वजह से उन्हें फौज में नौकरी मिली थी।
बाद में उन्होंने इस नौकरी को छोड़ लिट्टी चोखा बेचकर पैसे कमाने लगे और फिर एल्बम रिलीज किया।
काफी मशक्कत के बाद आज खेसारी लाल यादव भोजपुरी के चमकते सितारे हैं।