ऐसे जानें आपका चालान ऑन लाइन कट चुका है

Credit: Google

आजकल दिल्ली की सड़को में ट्रैफिक पॉलिस बहुत कम दिखते है और इसके चलते आप कई बार छोटी-मोटी गलती कर देते है।

Credit: Google

इन्हीं गलती के चल के आपके पास फोन में चालान का मैसेज आ जाता है।

Credit: Google

भले ही सड़कों में ट्रैफिक पॉलिस नहीं है पर सरकार ने हर दो मिनट की दूरी में कैमरे लगा रखे है।

Credit: Google

जिसके चलते आपका चालान ऑनलाइन ही कट जाता है और आपको पता ही नहीं चलता है।

Credit: Google

अगर आप चेक करना चाहते है कि आपके वाहन का चालान कटा है या नहीं, तो इन स्टैप को फॉलों करे।

Credit: Google

सबसे पहले परिवाहन मंत्रलाय की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए चालान स्टेट्स पेज पर जाएं।

Credit: Google

वहां आपको चालान, वाहन या लाइसेंस नंबर डालने को कहें गा जिसमें आपको अपना चालान, वाहन या लाइसेंस नंबर डालना होगा।

Credit: Google

उसके बाद सही तरीके से कॅप्च भरना है और उसके बाद आपके समाने एक नया पेज खुल जाएगा।

Credit: Google

इस पेज में आपके चालान की सारी जानकारी लिखी होगी जिसमें चालान कटने का टाइम और प्लेस आदि लिखकर आएगा।

Credit: Google