Author- Naaz Parveen 15/03/2024

Credit- Freepik

इन गंभीर बीमारियों की जड़ है कम सोना

Credit-Freepik

कम सोना 

कई लोग बीजी लाइफ और ज़रूरतों के कारण अपनी नींद पूरी नहीं कर पाते।

White Line

Credit-Freepik

होती हैं बीमारियां 

यहीं आपको बता दें कम नींद लेने से आपको कई तरह की गंभीर बीमारियां हो सकती हैं।

White Line

Credit-Freepik

डायबिटीज की समस्या

अची व पूरी नींद न मिलने से आपको डायबिटीज की समस्या हो सकती है।

White Line

Credit-Freepik

कैंसर 

कई स्टडीज में यह बताया गया है कि, महिलाओं के कम नींद लेने से उन्हें ब्रेस्ट कैंसर हो जाता है।

White Line

Credit-Freepik

हड्डियों से जुड़ी प्रॉब्लम 

नींद के कम लेने से आपकी हड्डियां कमज़ोर व उनमें दर्द हो जाता है।

White Line

Credit-Freepik

हार्ट अटैक 

कम सोने से हमारे शरीर में ब्लड प्रेशर लेवल बढ़ जाता है और जिसके कारण आपको हार्ट अटैक आने की संभावनाएं बनी रहती हैं।

White Line

Credit-Freepik

मानसिक तनाव 

नींद पूरी न करने से आपका मानसिक तनाव बढ़ सकता है और जिससे आपको कई मेंटल प्रॉब्लम्स हो जाती हैं।

White Line

Credit-Freepik

सुझाव 

अगर आप भी कम नींद लेने वाले लोगों में शामिल हैं तो, आपके लिए यह सुझाव है कि इन बीमारियों से बचने के लिए आपको कम से कम 7-8 घंटे की नींद लेनी चाहिए।

White Line