रूम हीटर का इस्तेमाल करते वक़्त रखें  इन बातों का ध्यान

Author : Anshika Shukla Date : 28-12-2023

Credits : Google Images

Credit-Google Images 

देखकर करें इस्तेमाल

 इलेक्ट्रिक हीटर का  इस्तेमाल करने से पहले आप यह अच्छी तरह से चेक कर लें कि हीटर साफ और अच्छी स्थिति में है या नहीं। खासतौर से, उसकी तार में कोई कट या डैमेज ना हो।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

ज़मीन पर रखें

कुछ लोग अपनी सुविधा को ध्यान में रखते हुए हीटर को अपने बेहद करीब रखना चाहते हैं लकिन ये करना गलत है, हीटर को हमेशा ज़मीन पर और उचित दूरी पर रखें।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

अनप्लग जरूर करें  

इलेक्ट्रिक हीटर को कभी भी खुला न छोड़ें। हीटर कार्बन मोनो-ऑक्साइड रिलीज़ करता है जो आपके लिए घातक हो सकता है।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

ओवरलोडिंग से बचें

हीटर को अधिक पावर की जरूरत होती है। इसलिए, उस सॉकेट को ओवरलोड न करें जहां इलेक्ट्रिक हीटर प्लग किया गया है।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

3 फीट की दूरी

जब आप अपने घर में हीटर चला रहे हैं तो आपको 3 फीट रूल अपनाना चाहिए।  घर की यह सामान्य चीजें जैसे कम्बल , फर्नीचर आदि बहुत तेजी से आग पकड़ सकती हैं और इससे आग लगने की संभावना रहती है। इसलिए इससे हीटर को दूर ही रखें।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

पानी से दूर रखें

रूम हीटर को इस्तेमाल करते वक़्त ये ध्यान रखें की हीटर पानी वाली जगह से दूर हो।  साथ ही हीटर में कभी भी गीले कपड़े ना फैलाएं।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

सुरक्षा सुविधाएँ हों

कुछ बेहतरीन रूम हीटर बहुत अच्छी सुरक्षा सुविधाओं के साथ आते हैं जो यह सुनिश्चित करते हैं कि खतरे की स्थिति में भी कोई नुकसान न हो। जैसे जब हीटर अधिक गरम हो जाता है तो उनमें स्वचालित शट-ऑफ सुविधा होती है। ऐसी सुरक्षा सुविधा वाले हीटर लें।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

सुरक्षा प्रमाणपत्रों की जाँच करें

जब आप रूम हीटर खरीदें तो कुछ बातों का ध्यान रखें। ऐसा चुनें जो प्रमाणित हो और जांचा-परखा गया हो और बिक्री के लिए स्वीकृत हो।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

पीठ को मजबूत बनाने के लिए करें ये  योग आसन

सफ़ेद लाइन