Author- DNP Desk  17/1/2024 

Credit-Google

जानें कौन हैं अनिल मिश्र जो बने राम मंदिर में शामिल होने वाले पहले यजमान

Credit-Google

मंदिर का उद्घाटन

22 जनवरी के दिन अयोध्या में राम मंदिर का भव्य समारोह की पूरी तरियारी चरम पर है।

White Line

Credit-Google

कार्यक्रम हो चुके हैं शुरू

16 जनवरी से मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पहले कई कार्यक्रम की शुरुआत कर दी गई है।

White Line

Credit-Google

मुख्य यजमान

मंदिर के मुख्य पुजारी ने बताया इस कार्यक्रम के मुख्य यजमान हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे।

White Line

Credit-Google

कौन हैं मिश्रा

 अनिल मिश्रा राम मंदिर जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के सदस्य हैं, यह BJP के नेता भी हैं और  अपना होम्योपैथिक की क्लिनिक भी चलाते हैं।

White Line

Credit-Google

 मंगलवार को प्राण प्रतिष्ठा से पहले अनुष्ठान में यह मुख्य यजमान के रूप में दिखाई दिए, मिश्रा ने सरयू नदी में स्नान भी किया था।

White Line

मुख्य यजमान बने मिश्रा

Credit-Google

रखा व्रत

अनुष्ठान के बाद मिश्रा ने व्रत भी रखा जिसके पहले उन्होंने पूजा भी की ओर कर्मकुटी पूजा भी की।

White Line

Credit-Google

कलश पूजा

 कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अपनी पत्नी संग कलश पूरा भी करते दिखाई दिए और नदी से पानी भर अनुष्ठान के स्थान पर ले जाया गया।

White Line

Credit-Google

भ्रमण कार्यक्रम

रामलाला की मूर्ति की मंदिर परिसर में पूरा घुमाया गया इस कार्यक्रम में भी मिश्रा जी को देखा गया।

White Line