Author- Naaz Parveen 13 /02/2024
Credit- Google Images
Credit-Google Images
भारत में करोड़ों की संख्या में लोग ट्रेन से ही सफ़र करते हैं और उनकी निगाह कई बार वहां लगे बोर्ड पर जाती है।
Credit-Google Images
उस पीले बोर्ड को देखते ही उनके मैन में यह सवाल आता है कि, आखिर उसपर समुंद्र की उंचाई क्यों लिखी जाती है।
Credit-Google Images
यहीं आज हम आपके लिए बोर्ड पर समुंद्र की उंचाई और ट्रेन के पीछे x लिखने की वजह ढूंढ कर लाए हैं।
Credit-Google Images
यहीं इस जवाब को जानने से पहले यह पता होना चाहिए कि, समुंद्र की उंचाई को Mean Sea Level कहा जाता है।
Credit-Google Images
यह बोर्ड पर समुंद्र की उंचाई लिखना लोको पायलेट गार्ड के लिए होती है जिससे ड्राईवर को ट्रेन की रफ्ताफ बढाने और कम करने का अंदाजा मिल सके।
Credit-Google Images
यहीं बोर्ड पर लिखी उंचाई से ड्राईवर को कब कितना फ्रिक्शन लगाना है और कितना नहीं।
Credit-Google Images
यहीं आपको बता दें की ड्राईवर को बोर्ड पर लिखीं उंचाई को देख यह भी तय करना होता है कि कब उन्हें पॉवर बढानी है और कब नहीं।
Credit-Google Images
साथ ही ट्रेन के पीछे x लिखने का मतलब है कि, यह ट्रेन का आखरी कोच है।
Credit-Google Images