कृति सेनन की इन टिप्स से सर्दियों में रखें अपने चेहरे का ख्याल

Author : Anshika Shukla Date : 29-12-2023

Credits : Google Images

Credit-Google Images 

शेयर किया विंटर स्किनकेयर रूटीन

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी विंटर बैरियर केयर रूटीन को साझा किया, और इसमें शामिल कई चरणों को देखते हुए यह काफी अच्छा लग रहा है!

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

डबल क्लीनिंग

सर्दियों में अपनी स्किन को हेल्थी रखने के लिए डबल क्लीनिंग करें, ऑइल से मेकअप उतारने के बाद चेहरे को दुबारा से क्लीन करें।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

टोनर

सर्दियों में रोज़ वॉटर और ग्लिसरीन का टोनर बनाकर चेहरे पर लगाएं। इससे आपकी स्किन हाइड्रेटेड रहती है।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

ग्लो सीरम

कृति अपनी दिनचर्या में एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर सीरम शामिल करती हैं। ये सीरम आपकी स्किन को डैमेज से बचाता है।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

बैरियर क्रीम

कृति के रूटीन में बैरियर क्रीम भी शामिल है। उनके अनुसार, यह क्रीम सर्दी से स्किन को बचाती है और त्वचा को आवश्यक प्यार और सुरक्षा देती है।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

फेस ऑइल

फेस ऑइल लगाने से आपकी त्वचा में नमी बरकरार रहती है , जिससे आपकी त्वचा पूरे दिन कोमल और हाइड्रेटेड रहती है।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

अरंडी ,जैतून का तेल

अरंडी और जैतून का तेल पलकों और भौहों को स्वस्थ रखता है, और सर्दियों में आने वाली शुष्कता से बचाता है।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

लिप बाम

सर्दियों में अपने होठों को हेल्थी और मॉइस्चरीज़ड रखने के लिए लिप बाम ज़रूर लगाएं।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

Click Here

पलक तिवारी जैसी त्वचा के लिए अपनाएं ये स्किनकेयर रूटीन

सफ़ेद लाइन