Author- Afsana 27/02/2024
Credit- Google
Credit-Google
FD के द्वारा लाखों लोग अपने पैसों से सुरक्षित निवेश कर रहें हैं जिससे उन्हें शानदार रिटर्न की प्राप्ति भी होती है, इसी तरह आज हम आप को उन Bank की लिस्ट बताएंगे जहां आप को 9% से ज्यादा का ब्याज मिलेगा।
Credit-Google
इस बैंक में आप निश्चित हो कर FD करा सकते हैं यहां पर आम व्यक्तियों को 9 % और सीनियर सिटीजन कैटेगरी के लोगों को 9.5 % तक का ब्याज दिया जाता है।
Credit-Google
इस बैंक द्वारा आप को 444 दिनों की FD कराई जाएगी वहीं दूसरे अवधि के निवेश पर आप को ब्याज 4 से 9 फीसदी के बीच मिल रहा है।
Credit-Google
ये बैंक भी इस लिस्ट में शामिल है जहां 1001 दिनों की फिक्स डिपाजिट आम लोगों को 9% और सीनियर सिटिजन्स को 9.5 % तक का ब्याज उपलब्ध किया जा रहा है।
Credit-Google
इस बैंक के खास स्किम द्वारा यहां पर वरिष्ठ नागरिकों को महज 501 दिनों की और बाकि सभी को 701 दिनों की FD कराइ जा रही है।
Credit-Google
फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने ग्राहकों को 9.21 की ब्याज के साथ 750 दिनों की FD ऑफर करता है।
Credit-Google
इन सभी बैंकों के अलावा ये बैंक भी इस लिस्ट में शामिल है जो विभिन्न अवधि के FD पर 3.5 फीसदी पर 9 फीसदी का ब्याज मुहैया कराइ जाती है।
Credit-Google
इस बैंक में वरिष्ठों को 9 फीसदी तक का ब्याज 365 दिनों के लिए और आम ग्राहकों के लिए ये 8.5% है।
Credit-Google
अपने ग्राहकों की सेवा में सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक भी हाजिर है वरिष्ठ नागरिकों को 9.1% के ब्याज पर 26 महीनों के लिए कराइ जाएगी।