नोएडा के इन बाजारों से सस्ते में खरीदें सर्दियों के कपड़े

Author: Diksha Gupta Date: 18/11/2023

Credit- Pixabay

सर्दियां

Credit- Pixabay

सर्दियों की शुरूआत हो चुकी हैं ऐसे में ठंड से बचने के साथ स्टाइलिश दिखना भी काफी जरूरी होता है।

नोएडा की मार्केट

Credit- Pixabay

सर्दियों की शॉपिंग के लिए नोएडा जा सकते हैं जहां डिपरेंट वैरायटी के कपड़े सही दामों में मिल जाते हैं।

तिब्बति मार्केट

Credit- Pixabay

नोएडा के सेक्टर 62 की यह मार्केट्स सर्दियों की सबसे पसंदीदा मार्केट में से एक है।

क्या है खास

Credit- Pixabay

यहां हिमाचली शोल में लेकर कार्डिगन, स्वेटर मफलर और शोल तक सबकुछ 200 रूपये से मिलना शुरू हो जाता है।

विंटर वेयर

Credit- Pixabay

अच्छी क्वालिटी के अलग-अलग वैरायटी में यहां कपड़े मिल जाते हैं, यहां जाकर सर्दियों की जरूरत का हर एक सामान मिल जाएगा।

अट्टा मार्केट

Credit- Pixabay

शोपिंग के शौकिनों की फेवरेट जगह अट्टा बाजार नोएडा के सेक्टर 18 का एक जाना माना बाजार है।

कपड़े

Credit- Pixabay

यहां पर हर तरीके के शॉल, मफलर, लेगी, टोपी, स्वैटर जैसा सर्दियों का बड़ा कलेक्शन देखने को मिल जाएगा।

शॉपिंग

Credit- Pixabay

इस मार्केट में कम पैसों में ही ढेर सारी शॉपिंग कर सकते हैं, जहां पर लोग जाना काफी ज्यादा पसंद करते हैं।