महिलाओं में होने वाली घातक वेजाइनल बीमारियां

Author : Anshika Shukla Date : 07-01-2024

Credits : Google Images

Credit-Google Images 

स्पॉटिंग

मासिक धर्म या मेंस्ट्रुअल साइकिल के दौरान स्पॉटिंग को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। यह ओवेरियन सिस्ट या यहां तक कि तनाव के कारण भी हो सकती है।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

सिस्ट 

कई महिलाओं में सिस्ट की शिकायत होती है , आमतौर पर ये सिस्ट समय के साथ खत्म हो जाती हैं , लेकिन इन्फेक्शन बढ़ने से पहले डॉक्टर से परामर्श करना न भूलें।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

 अंडरवियर से होने वाला इन्फेक्शन

अक्सर टाइट और सिंथेटिक कपड़े के अंडरवियर पहनने से इन्फेक्शन हो जाता है।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

योनिशोथ

योनिशोथ या वैजिनाइटिस एक प्रकार की खुजली होती है।  टैम्पोन, साबुन और लुब्रिकेंट इसका कारण बन सकते हैं।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

सूखापन

जननांग में सूखेपन की वजह से होने वाली परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

वुल्वोडायनिया

यह महिलाओं में एक सामान्य स्थिति है जो आपकी योनि या योनी के आसपास दर्द का कारण बनती है।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

इनग्रोन हेयर

अधिकतर योनी के आस पास अत्यधिक बाल जब खिच जाते हैं तो वे सूजन पैदा करते हैं, जिससे परेशानी का सामना करना पड़ता है।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

डॉक्टर से लें परामर्श

अगर आपको ऐसी कोई भी समस्या है तो उसे छुपाए नहीं और ना ही घबराएं। ज्यादा दिक्कत होने पर डॉक्टर से परामर्श ज़रूर लें।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

नियमित अमरुद खाने के हैं अनगिनत फायदे

सफ़ेद लाइन