Author:DNPNEWSDESK Date: 24/02/2024

Image Credit- Google

छाछ आपकी त्वचा के लिए  कितना है लाभदायक ? 

Credit-Google Images

छाछ के फायदे 

ज़्यादातर लोगों को गर्मियों में छाछ पीना पसंद होता है, इससे उनको एनर्जी मिलती है लेकिन छाछ केवल एनर्जी ही नहीं देता  बल्कि त्वचा के लिए भी बहुत लाभदायक हैं , जानते है इसके फायदे त्वचा के लिए।

White Line

Credit-Google Images

नेचुरल निखार पाए 

छाछ एक प्राकृतिक स्किन टोनर है, इसका सेवन करने से त्वचा में निखार आता हैं और खराब हुए निखार को भी वापस पा सकते है, इसमें मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा का निखार बढ़ाने में मदद करता हैं।

White Line

Credit-Google Images

दाग धब्बे हटाए 

गर्मियों में अक्सर लोगों को दाग धब्बे एवं पिम्पल्स जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं, ऐसे में छाछ का त्वचा पर सही तरह से इस्तेमाल करने से दाग धब्बे हट जाते है और त्वचा साफ़ हो जाती हैं।

White Line

Credit-Google Images

एजिंग रोके

छाछ में कई तरह के पोषक तत्व मौजूद होते है, नियमित रूप से छाछ का सेवन करने से त्वचा को पोषक तत्व मिलते हैं और इससे एजिंग जैसी समस्याएं भी दूर हो जाती हैं।

White Line

Credit-Google Images

स्किन  डैमेज से छुटकारा 

गर्मियों में तेज़ धूप के कारण स्किन में कई अलग-अलग तरह की समस्याएं हो जाती हैं, इसके प्रभाव को रोकने के लिए छाछ काफी लाभदायक हैं, छाछ के सही इस्तेमाल से धूप से होने वाले स्किन डैमेज को रोका जा सकता है।

White Line

Credit-Google Images

टैनिंग हटाए

गर्मियों में तेज़ धूप के कारण त्वचा का रंग काला पड़ जाता हैं, ऐसे में त्वचा पर छाछ लगाना बहुत लाभदायक है, क्योंकि इसमें मौजूद तत्व टैनिंग की समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं।

White Line

Credit-Google Images

मॉइस्चराइज़ त्वचा पाए

मौसम बदलने के कारण त्वचा ड्राई हो जाती है, ऐसे में यदि छाछ में गुलाब जल मिलाकर त्वचा पर लगाएं तो त्वचा मॉइस्चराइज़ रहती हैं।

White Line

Credit-Google Images

कोमल त्वचा

शहद में छाछ मिलाकर त्वचा पर लगाने से त्वचा कोमल होती है और प्राकृतिक निखार भी आता है।

White Line