Author- Naaz Parveen 17/06/2024
Credit--Freepik
Credit-Freepik
अक्सर गर्मियों में हमारी स्किन चिपचिपी, ऑयली, ड्राई और टैन हो जाती है। लेकिन आज हम आपके लिए ऐसे बेहतरीन टिप्स लाए हैं जिसे अपना कर आप इन दिक्कतों से अपनी स्किन को बचा सकती हैं।
Credit-Freepik
अपनी स्किन को प्रोटेक्ट करने के लिए आपको रोज अच्छी तरह उसे क्लींज करना चाहिए।
Credit-Freepik
गर्मियों में स्किन को ड्राइनेस से दूर रखने के लिए आपको टोनर का इस्तेमाल करना चाहिए।
Credit-Freepik
अपनी स्किन को गर्मियों में भी हाइड्रेट रखने के लिए आप रोज रात और सुबह मॉइश्चराइजर लगा सकती हैं।
Credit-Freepik
धूप में जाने से पहले और अपनी स्किन को खतरनाक रेज से बचाने के लिए आपको पाबंदी से सनस्क्रीन लगाना चाहिए।
Credit-Freepik
गर्मियों में स्किन को नारिश्मेंट देने के लिए आप हफ़ते में 2-3 बार होम मेड फ्रूट फ्रूट मास्क लगा सकती हैं।
Credit-Freepik
इन टिप्स को फॉलो करने से आपकी स्किन गर्मियों में भी नैचुरली ग्लो करेगी।
Credit-Freepik
इस तरह स्किन का ध्यान रखने से आपको ऑयली स्किन, एकने, ड्राइनेस जैसी स्किन प्रॉब्लम नहीं होंगी।