अयोध्या राम मंदिर का भव्य डिजाइन बनाने वाले का नाम

Author: Anjali Wala  Date- 31/12/2023

Credit- Google

Credit- Google

सालों की जद्दोजहद के बाद अयोध्या में राम मंदिर का काम अपने अंतिम चरण में है  जिसका प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने वाला है।

प्राण प्रतिष्ठा

Credit- Google

30-35 साल पहले मूल रूप से पालीताणा और अहमदाबाद के रहने वाले चंद्रकांत सोमपुरा ने राम मंदिर निर्माण आंदोलन के दौरान VHP अध्यक्ष अशोक सिंघल के अनुरोध पर राम मंदिर का डिजाइन बनाया था।

भव्यता के पीछे किसका हाथ 

Credit- Google

अयोध्या में तेजी से राम मंदिर का काम चल रहा है और इस काम में सैकड़ों मजदूर काम में लगे हैं।

सैकड़ों मजदूर काम में लगे

Credit- Google

मिली जानकारी के मुताबिक पहली बार कदम गिनकर राम मंदिर की जगह मापी गई थी।

जगह मापी गई

Credit- Google

चंद्रकांत सोमपुरा ने कहा, "राम मंदिर में एक गर्भगृह और पांच मंडप बनाए गए हैं और नगरशैली में शास्त्रों के अनुसार मंदिर बनाया गया।"

गर्भगृह और पांच मंडप

Credit- Google

मंदिर और कॉरिडोर 2000 करोड़ से ज्यादा की लागत से तैयार होगा जो काफी भव्य है और मंदिर का निर्माण बंसी पहाड़पुर के पत्थर से हुआ।

मंदिर और कॉरिडोर 

Credit- Google

गर्भगृह में श्री राम की मूर्ति की ऊंचाई सवा पांच फीट होगी और मंदिर के 250 स्तंभों में से प्रत्येक में 16 देवताओं की मूर्तियां है।

श्री राम की मूर्ति की ऊंचाई

Credit- Google

चंद्रकांत के दादा ने ही गुजरात में सोमनाथ मंदिर क निर्माण किया था और सोमपुरा परिवार पीढ़ियों से मंदिर निर्माण के काम में ही लगा हुआ।

सोमपुरा परिवार

Credit- Google

राम मंदिर की दिवारों पर बारिकी से मजदूर नक्काशी कर रहे हैं और इसके लिए आधुनिक मशीनों का इस्तमेमाल किया जा रहा है।

दीवार