Author: DNP NEWSDESK Date: 11/04/2024

Image Credit- Google

Navratri 2024 : नवरात्रो में इन चीज़ को करें डाइट में शामिल, रहेंगे एनर्जेटिक

Credit-Google Images

केले का शेक 

उपवास के दौरान केले का शेक पीने से एनर्जी आती है, इसमें बहुत सारे मिनरल्स और विटामिन्स होते हैं। इसको पीने से डिहाइड्रेशन भी दूर होता है।

White Line

Credit-Google Images

फल 

फलो में बहुत सारे पोषक त्तव और विटामिन्स पाए जाते हैं। जो पाचन तंत्र को ठीक रखता हैं, फल हमको अंदर से मजबूत रखते हैं। फल खाली उपवास में ही नहीं बल्कि हर रोज़ खाने चाहिए।।

White Line

Credit-Google Images

खीरे का रायता

गर्मी के दौरान उपवास में खीरे का रायता पीने से शरीर में ज़्यादा ताजगी आती है, खीरे का रायता न केवल तंदुरुस्ती बढ़ता है, बल्कि हमें पर्यावरण में चल रही गरम हवा से भी सुरक्षित रखता है।

White Line

Credit-Google Images

मखाने की खीर

मखाने पोषक तत्वों से भरपूर होते है, इनमे प्रोटीन,कैल्शियम और आयरन जैसे तत्व होते हैं जो कोलेस्ट्रॉल को कम करता है। उपवास में मखाने की खीर खाने से हमारा पेट जल्दी भर जाता है।

White Line

Credit-Google Images

लस्सी

लस्सी में कैल्शियम और विटामिन डी दोनों पाए जाते हैं, उपवास में लस्सी का सेवन करने से शरीर हाइड्रेट रहता है साथ ही यह शरीर को ठंडक भी पहुँचता हैं।

White Line

Credit-Google Images

खीरे - ककड़ी की चाट

खीरा और ककड़ी उपवास में खाने के लिए बहुत ही फायदेमंद है, इन दोनों का रस शरीर को तरोताज़ा रखता है। इसमें विटामिन K और C पाए जाते हैं और यह पाचन तंत्र को भी ठीक रखते हैं। यह चाट सेहतमंद के साथ-साथ स्वदिष्ट भी बहुत हैं।

White Line

Credit-Google Images

चौलाई के लड्डू

उपवास में चौलाई के लड्डू हल्की भूख को मिटाने के लिए खा सकते हैं, इनका सेवन दूध या चाय के साथ करने से यह और स्वादिष्ट लगते है।।

White Line

Credit-Google Images

समां के चावल की इडली

समां के चावल की इडली बहुत ही स्वादिष्ट होती हैं, समां के चावल में फाइबर, आयरन और मैग्निसियम होते है जो सेहत के लिए बहुत फायदेमंद कहलाते हैं।

White Line

Credit-Google Images

ड्राई फ्रूट्स

ड्राई फ्रूट्स में बहुत सारे विटामिन्स और मिनरल्स होते है जो सेहत को अच्छा रखते हैं। उपवास के दौरान ड्राई फ्रूट्स खाने से शक्ति आती है और यह हमें अंदर से मजबूत रखते हैं।

White Line

Credit-Google Images

ग्रीन टी

उपवास के दौरान ग्रीन टी पीने से थकान दूर होती हैं, कोलेस्ट्रॉल कम होता है और यह पाचन तंत्र को ठीक रखती है और काम करने की ऊर्जा बनाए रहती है।

White Line