Author- DNP NEWS DESK  15/01/2024

Credit- Google Images

नवरात्रि में लौंग का इस्तेमाल करने के अचूक फायदें

Credit-Google Images

अशुभ प्रभाव से मुक्ति

नवरात्रि के दिनों में रोज़ 2 लौंग शिवलिंग पर चढ़ाने से राहु और केतु के अशुभ प्रभाव से मुक्ति मिलती है। 

White Line

Credit-Google Images

धन की प्राप्ति

नवरात्री के दौरान लौंग का उपाय करने से आपको धन की प्राप्ति हो सकती है। 

White Line

Credit-Google Images

आयु में वृद्धि 

अपनी उम्र के अंक के अनुसार लौंग लेकर उसे देवी दुर्गा को अर्पित करने से,आपकी आयु में वृद्धि होगी। 

White Line

Credit-Google Images

कोर्ट-कचहरी के मामले सुलझेंगे  

देवी दुर्गा को चांदी की बनी 2 लौंग चढ़ाने पर आपके कोर्ट-कचहरी के मामले सुलझ जाएंगे। 

White Line

Credit-Google Images

कर्ज से मुक्ति

नवरात्रि में शुक्रवार के दिन 5 लौंग और 5 कौड़ियां लेकर लाल कपड़े में बांध कर, पोटली को तिजोरी में रखने से कर्ज से मुक्ति मिलती है। 

White Line

Credit-Google Images

व्रत में प्रयोग 

व्रत के खाने में लौंग का प्रयोग करने से मां दुर्गा मनोकामनाएं पूर्ण करती  हैं।

White Line

Credit-Google Images

सुख-समृद्धि का वास 

नवरात्रि के नौ दिनों में देवी दुर्गा के सामने गुलाब के फूल के साथ लौंग का जोड़ा चढ़ाने से घर में सुख-समृद्धि आती है। 

White Line

Credit-Google Images

रोग से मुक्ति 

नवरात्रि में तवे पर 6-7 लौंग जलाएं और घर के कोने में रखें, इससे बीमारियां दूर हो सकती है। 

White Line

Credit-Google Images

दुश्मनों से मुक्ति

नवरात्रि के दौरान देवी दुर्गा को 108 लौंग अर्पित करने से दुश्मनों से मुक्ति मिलती है तथा दुर्भाग्य दूर होता है। 

White Line

Credit-Google Images

रोज़गार में उन्नति

नवरात्रि के दौरान देवी दुर्गा के चरणों में 2 लौंग सिर से 7 बार उतार कर रखने पर रोज़गार में उन्नति होती है। 

White Line