टोकियो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा को हरियाणा सरकार ने नीरज चोपड़ा को 6 करोड़ रुपये का इनाम दिया था।
Picture Credit - Google
इसके अलावा इंडियन रेलवे ने 3 करोड़ रुपये, पंजाब सरकार ने 2 करोड़ रुपये, ऑनलाइन टीचिंग कंपनी BYJU’S ने 2 करोड़ रुपये, मणिपुर सरकार ने 1 करोड़ रुपये, ‘बीसीसीआई’ और ‘चेन्नई सुपर किंग्स’ ने नीरज को 1-1 करोड़ रुपये, JSW Group ने 1 करोड़ रुपये, इंडियन ओलंपिक असोसिएशन ने 75 लाख रुपये, रियल्टी फर्म एलन ग्रुप ने 25 लाख रुपये का इनाम दिया था।
Picture Credit - Google
टोकियो ओलंपिक में ‘गोल्ड मेडल’ जीतने के बाद नीरज चोपड़ा को कई बड़े ब्रांड्स कॉन्ट्रैक्ट मिले हैं। नीरज चोपड़ा Cred, Byju’s, Tata AIA Life Insurance, Gillete, Nike Gatorde, Exon Mobile, Muscle Blaze और JSW के विज्ञापनों में दिखाई देते हैं।
Picture Credit - Google
JSW स्पोर्ट्स के मुताबिक, इन विज्ञापनों से नीरज हर साल 2.5 करोड़ रुपये की कमाई कर रहे हैं।
Picture Credit - Google
नीरज चोपड़ा के कार और बाइक्स की भी शानदार कलेक्शन हैं। उनके पास Ford मस्टंग, Mahindra XUV 700, Harley Davidson 12000 Roadster और Bajaj Pulsar 220 F जैसी कार्स एंड बाइक्स हैं।
Picture Credit - Google
रज चोपड़ा की नेटवर्थ 3 मिलियन डॉलर (22.80 करोड़ रुपये) के करीब है। नीरज हर साल 3 करोड़ से अधिक की कमाई कर रहे हैं।