Author- Afsana  10/03/2024

Credit- Google

शराब के साथ इन दवाओं का कभी न करे सेवन

Credit-Google

डिप्रेशन की दवाइयां

शराब के साथ कभी भी डिप्रेशन की दवाओं का सेवन नहीं करना चाहिए, इससे आप के शरीर को नुकसान हो सकता है।

White Line

Credit-Google

डायबिटीज मेडिसिन

एक्सपर्ट्स के अनुसार शराब पीने के बाद शुगर की दवा का सेवन करना आप के स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक है।

White Line

Credit-Google

सर्दी-जुकाम की दवा

सर्दी जुकाम की दवाइयों का इस्तेमाल कई लोग करते हैं लेकिन इस दवा को शराब के साथ खाना आपके लिवर को अधिक नुकसान दे सकता है।

White Line

Credit-Google

ब्लड प्रेशर की दवा

शराब पीने के बाद शरीर में खून का दौरान तेज होने लगता है, ऐसे में ब्लड प्रेशर के मरीज इस दवा का सेवन कर लें तो इससे स्वास्थ्य बिगड़ने का खतरा होता है ।

White Line

Credit-Google

नींद की गोलियां

रात में ड्रिंक के साथ अगर नींद की गोलियां खा ली जाए तो ये आप को शारीरिक नुकसान के साथ मानसिक बीमारी को भी जन्म दे सकती है।

White Line

Credit-Google

दर्द की दवा

अक्सर शरीर में दर्द होने पर लोग दवा का सेवन करते हैं, लेकिन इस दवा को भूल कर भी शराब के साथ नहीं खाना चाहिए इससे आप के शरीर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

White Line

Credit-Google

कोलेस्ट्रॉल की दवाइयां

शराब के साथ कोलेस्ट्रॉल की दवा का कभी भी एक साथ सेवन नहीं करना चाहिए ।

White Line

Credit-Google

अर्थराइटिस की दवा

अर्थराइटिस की दवा से हड्डियों के जोड़ों के दर्द में आराम मिलता है लेकिन इस दवा को शराब के साथ सेवन करना आप को भारी पड़ सकता है।

White Line

Credit-Google

इंफेक्शन कोई दवा

शराब और दवाइयां ये दोनों ही सेहत पर अलग-अलग प्रभाव डालती हैं, जिसके साथ में सेवन से शरीर में खुजली जैसी परेशानी हो सकती है।

White Line