credit: google
हजारों में नहीं लाखों में होगी Oneplus के पहले फोल्डेबल की कीमत!
credit: google
Oneplus कंपनी न्यू फोल्डेबल फोन 29 अगस्त को लॉन्च कर सकती है।
credit: google
वहीं कंपनी इस फोल्डेबल फोन का नाम OnePlus one रख सकती है।
credit: google
डिस्प्ले - स्नैपड्रैगन 8+ जेन 2 SoC, एक 2K 120Hz AMOLED (LTPO)
credit: google
इसके आउटर डिस्प्ले में सेल्फी के लिए पंच कटआउट देखने को मिल सकता है।
credit: google
फोन में 4800mAh की बैटरी और 100W SuperVOOC का चार्जर भी देखने को मिल सकता है।
credit: google
इस फोन के रियर में हैसलब्लैड के द्वारा ट्यून में किए गए कैमरा में सेंसर हो सकता है।
credit: google
वहीं रिर्पोट के हिसाब से कैमरा सर्कुलर मॉड्यूल के अंदर आ सकता है।
credit: google
इस फोन की कीमत 1 लाख के करीब बताई जा रही है।
credit: google
ऐसे में सैमसंग सबसे आगे है Samsung Galaxy Z Fold4 5G की कीमत 1,54,999 रुपये है।
credit: google
यह भी पढे़:
Amazon Prime Day Sale 2023: Samsung, iQOO और OnePlus के प्रीमियम फोन्स को जबरदस्त सेविंग के साथ अपना बनाने का आखिरी चांस