credit: google

अब  SUV और MUV कार खरीदने वालों की जेब होगी खाली

credit: google

काफी लोगों को 22 फीसदी सेस को लेकर कन्फ्यूजन थी पर अब ये कन्फ्यूजन दूर हो गई है।

credit: google

अब सभी यूवी को 22 फीसदी सेस वाले केटेगरी में रखा जाएगा।

credit: google

अब से एसयूवी और एमयूवी एक ही ब्रैकेटमें आएंगे।

credit: google

जो 20 फीसदी में एसयूवी की कीमत थी वो 22 फीसदी में ज्यादा नहीं होगी।

credit: google

जिन गड़ियों की लंबाई 4 हजार मिमी से ज्यादा, अनलोडेड ग्राउंड क्लीयरेंस 170 मिमी से ज्यादा और इंजन डिस्प्लेसमेंट 1.5 लीटर से ज्यादा का होगा।

credit: google

तो उन कारों को 28 फीसदी जीएसटी के साथ 22 फीसदी कम्पेनसेशन सेस देना पड़ेगा।

credit: google

पर सेडान गड़ियां ऊंचे सेस के अंदर नहीं आएगी।

credit: google

वहीं हाइब्रिड कारों पर 15 फीसदी के कम दर से सेस लगेगा।

credit: google

नियमों के अनुसार कम इंजन वाली एसयूवी इस केटेगरी में नहीं आएगी, वहीं बड़ी एसयूवी इस केटेगरी में आएगी।