Credit: Google
Google Map से अब देख सकेंगे ट्रैफिक और पार्किंग लाइव
Credit: Google
नोएडा में लोगों को ट्रैफिक का सामना करना पड़ता है और अब जी-20 मिटिंग के चलते और परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
Credit: Google
पर अब गूगल के अपडेट में व्यक्ति को गूगल मैप में लाइव ट्रैफिक और पार्किंग की पूरी जानकारी मिलेगी।
Credit: Google
इसी दौरान DCP ट्रैफिक ने गूगल मैप के ऑफिसर से इसको लेकर बात की है।
Credit: Google
यह बैठक मंगलवार को नोएडा सेक्टर 14 ए में हुई थी।
Credit: Google
जिसमें गूगल मैप के ऑफिसर ने डीसीपी ऐप पर सिंपल और लाइव ट्रैफिक को दिखाया।
Credit: Google
इस अपडेट में गूगल मैप पर मुख्य अस्पातल भी देखने को मिलेगें जो इमरजेंसी स्थिति में बहुत काम आएगी।
Credit: Google
साथ ही नोएडा में मोटो जीपी 2023 अंतराष्ट्रीट ट्रेड फेयर इवेंट की भी जानाकारी गूगल मैप में भी देखने को मिलेगी।
Credit: Google
इस अपडेट से रूट को डायवर्ट करने में आसानी होगी।
Credit: Google
ये अपडेट लोगों की ट्रैफिक परेशानी में काफी मदद करेगा और इसे लोगों की लाइफ आसान हो जाएगी।
Credit: Google
इसे भी पढे़: Google Map में आने वाले हैं 4 नए फीचर्स, जंगलों में घूमने वालों की आएगी मौज