Author : Anshika Shukla Date : 07-02-2024
Credits : Google Images
Credit-Google Images
कुतुब मीनार, दिल्ली में स्थित एक मीनार और "विजय टॉवर" है जो कुतुब परिसर का हिस्सा है।
Credit-Google Images
यह भारत के दक्षिण दिल्ली के महरौली क्षेत्र में एक यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है। यह शहर में सबसे अधिक देखे जाने वाले पर्यटन स्थलों में से एक है, जिसका निर्माण ज्यादातर 1199 और 1220 के बीच हुआ था।
Credit-Google Images
कुतुब मीनार का निर्माण 1193 में कुतुब-उद-दीन ऐबक ने दिल्ली के अंतिम हिंदू साम्राज्य की हार के तुरंत बाद किया था।
Credit-Google Images
इसमें मठों से घिरा एक आयताकार आंगन है, जो 27 जैन और हिंदू मंदिरों के नक्काशीदार स्तंभों और वास्तुशिल्प सदस्यों के साथ बनाया गया है, जिन्हें कुतुब-उद-दीन ऐबक ने ध्वस्त कर दिया था, जैसा कि मुख्य पूर्वी प्रवेश द्वार पर उनके शिलालेख में दर्ज है।
Credit-Google Images
क़ुतुब मीनार हिन्दू मंदिरो को तोड़कर बनाया है , इसके कई अवशेष इसके आँगन में दिखाई देते। इसके स्तंभों पर हुए नक्काशी और हिन्दू भगवान की मूर्तियां इस चीज़ का सबूत देती हैं।
Credit-Google Images
प्रांगण में लौह स्तंभ पर ईसा की चौथी शताब्दी का ब्राह्मी लिपि में संस्कृत में एक शिलालेख है, जिसके अनुसार स्तंभ को विष्णुध्वज के रूप में स्थापित किया गया था।
Credit-Google Images
कई भारतीय ऐतिहासकारों का मानना है की कुतुबमीनार सम्राट विक्रमादित्य काल की वेधशाला है।
Credit-Google Images
ज्योतिष नियमों के अनुसार सभी वेधशालाओं के प्रवेश द्वार व झरोखे उत्तराभिमुख होते हैं और यह मीनार भी उत्तराभिमुख है। मीनार का झुकाव पांच अंश दक्षिण की ओर रखा गया है, जो ज्योतिष सिद्धांतों के अनरूप है।
Credit-Google Images
अगर आपके कुत्ते के झड़ रहे हैं ज्यादा बाल , तो फॉलो करें ये टिप्स