Author- Afsana 26/05/2024
Credit- Freepik
Credit-Freepik
ऑप्टिकल इल्यूजन टास्क को हर रोज सॉल्व करने से दिमाग के साथ आंखें भी खूब तेज हैती हैं, जिससे हर चीज को पहचानने के सिर्फ एक नहीं बल्कि कई नजरिए से भी देखने की आदत हो जाती है।
Credit-Freepik
आज आपको कसी के चेहरों को नहीं बल्कि इंग्लिश के इन शब्दों में से LARGE शब्द को ढूंढना है।
Credit-Freepik
ये ऑप्टिकल इल्यूजन टास्क इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है जिसमें से LARGE शब्द को कोई नहीं ढूंढ पाया है।
Credit-Freepik
इस तस्वीर में एक ही शब्द बार-बार लिखा हुआ है, लेकिन एक अलग शब्द है जिसे आपको ढूँढने का चैलेंगे दिया गया है, जिसको पहचानने में शायद आपके भी पसीने छूट जाएं।
Credit-Freepik
घुमा देने वाले इस टास्क को पूरा करने के लिए आपको 6 सेकंड का समय दिया जाता है, शुरू करें ढूंढना।
Credit-Freepik
दिया गया 6 सेकंड पूरा हो चुका है, अगर आपने ये टास्क पूरा कर लिया है तो आप खूब इंटेलिजेंट हैं अगर नहीं तो कोई बात नहीं आगे आपको उत्तर मिल जाएगा।
Credit-Freepik
इसमें LARGE शब्द बाई ओर से दूसरी लाइन में पांचवें नंबर पर लिखा है, जिसे रेड सर्कल में भी दिखाया गया है।
Credit-Freepik
इसी तरह हर रोज कम से कम एक ऑप्टिकल इल्यूजन को सॉल्व करके आप अपने दिमाग के साथ सोचने की क्षमता को भी बढ़ा सकेंगे, जिसके लिए आप हमारे द्वारा दिए गए और भी टास्क को हल कर सकते हैं।
Credit-Freepik