पीएम ने जारी किए राम मंदिर डाक टिकट

Author : Anshika Shukla Date : 17-01-2024

Credits : Google Images

Credit-Google Images 

राम मंदिर

राम मंदिर उद्घाटन का दिन अब क़रीब आ रहा है, जिसके चलते अयोध्या में तैयारियाँ तेज़ हो गई है। इसी बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर का डाक टिकट जारी किया है।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

डाक टिकट जारी

पीएम नरेंद्र मोदी ने रामजन्मभूमि मंदिर पर इस्मारक डाक टिकट और दुनिया भर में भगवान राम पर जारी टिकटों की एक पुस्तक जारी की है।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

6 टिकट जारी

पीएम मोदी ने कुल 6 टिकट जारी की, जिसमें राम मंदिर, भगवान गणेश, भगवान हनुमान, जटायु, केवटराज और माँ शबरी के टिकट शामिल हैं।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

टिकट पर लिखी चौपाई

जारी टिकटों पर राम मंदिर, चौपाई मंगल भवन अमंगल हारी, सूर्य, सरयू नदी और मंदिर में और उसके आस पास की मूर्तियों की आकृति बनाई गई है।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

48 पन्नों की पुस्तक

जारी स्टाम्प पुस्तक में विभिन्न समाजों पर श्री राम की अंतर्राष्ट्रीय अपील को प्रदर्शित किया गया है। 48 पन्नों की इस पुस्तक में अमेरिका, न्यूज़ीलैंड, सिंगापुर, कनाडा और संयुक्त राष्ट्र जैसे संगठनों सहित 20 से ज़्यादा देशों द्वारा ज़ारी डाक टिकट शामिल हैं।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

पीएम ने कहा

डाक टिकट जारी करते हुए पीएम ने कहा- ये पोस्टल स्टाम्प विचारों, इतिहास और ऐतिहासिक अवसरों को अगली पीढ़ी तक पहुँचाने का माध्यम हैं। ये सिर्फ़ काग़ज़ का टुकड़ा नहीं है। ये इतिहास है। इससे युवा पीढ़ी को भी बहुत कुछ सीखने को मिलता है।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

राम मंदिर उद्घाटन

अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को होने वाला है। इस ऐतिहासिक समाहरों में लगभग 11 हज़ार लोग हिस्सा लेंगे।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

प्राण प्रतिष्ठा

22 जनवरी को राम मंदिर उद्घाटन के साथ रामलीला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों की जाएगी। प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रमों की शुरुआत 16 जनवरी से हो चुकी है।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

अयोध्या के 10 सबसे भव्य और प्राचीन मंदिर

सफ़ेद लाइन