दमदार बॉडी के लिए वर्कआउट से पहले इन फूड्स को खाएं

Author: Diksha Gupta Date: 23/11/2023

Credit- Pixabay

वर्कआउट

Credit- Pixabay

फिट दिखना और बॉडी बनाना ज्यादातर लोगों का सपना होता है, इसके लिए लोग वर्कआउट करना पसंद करते हैं।

प्रीवर्कआउट मील

Credit- Pixabay

शरीर की मासपेशियो को डेवलप करने के लिए जितना जरूरी वर्कआउट करना होता है उतना ही खाना भी होता है।

हेल्दी ऑप्शंस

Credit- Pixabay

वेट ट्रेंनिंग से पहले कुछ खास चीजें खाकर मसल ग्रोथ की स्पीड को तेज किया जा सकता है, यहां ऐसे फूड्स के बारे में बता रहे हैं।

केला

Credit- Pixabay

प्रोटीन और कार्बोहाइट्रेड से भरपूर केला प्री वर्कआउट मील के लिए जबरदस्त ऑप्शन है, इसे लेने से जिम करने के दौरान भी एनर्जी बनी रहती है।

भीगे हुए चने

Credit- Pixabay

भीगे हुए चनों में भर भरकर एनर्जी पाई जाती है, साथ ही प्रोटीन और फाइवर का एक अच्छा सोर्स है, वर्कआउट से पहले 15-20 चनों को अच्छे से चबा चबा कर खाना चाहिए।

होल ग्रेन ब्रेड

Credit- Pixabay

होल ग्रेन ब्रेड्स को पीनट बटर के साथ लेने से भी कई तरह के फायदे मिलते हैं, ज्यादा लॉ फील करने पर इसके साथ एक केला भी ले सकते हैं।

ड्राई फ्रूट

Credit- Pixabay

इंस्टेंट एनर्जी के लिए भीगे हुए ड्राई फ्रूट्स का भी सेवन कर सकते हैं, वर्कआउट से आधा घण्टा पहले इसे ले लेना चाहिए।

ओट्स

Credit- Pixabay

फाइवर और कार्बस से भरपूर ओट्स के साथ जिम जाने से पहले ले लेना चाहिए, यह बॉडी के टिश्यू की मरम्मत करने के समय एनर्जी देने में मदद करता है।

फ्रूट्स

Credit- Pixabay

इसका सबसे बेहतर ऑप्शन फ्रूट्स भी होते हैं, आसानी से पच जाने वाले सीजनल फ्रूट्स को वर्कआउट से पहले लिया जा सकता है।

वॉइल वेडिटेवल

Credit- Pixabay

वर्क आउट से पहले उबली हुई सब्जियों का फी सेवन किया जा सकते है, इसमें शकरगंदी और आलू जैसी चीजों को शामिल करना चाहिए।