राहुल ने बताया आख़िर क्यों नहीं देते हैं अपने बेटे को कोचिंग?

Author : Anshika Shukla Date : 13-01-2024

Credits : Google Images

Credit-Google Images 

राहुल के बेटे

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच और पूर्व दिग्गज  बल्लेबाज़ राहुल द्रविड़ के बेटे अपने पिता की राह पर चल रहे हैं।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

अंडर-19 सिलेक्शन

राहुल के बेटे समिट द्रविड़ का अंडर-19 में सिलेक्शन हुआ है और वो उसमें कमाल कर रहे हैं।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

कर्नाटक टीम

राहुल द्रविड़ के बेटे समिट द्रविड़ घरेलू क्रिकेट में  कर्नाटक टीम का हिस्सा है। समिट क्रिकेट में अपने पिता की तरह ही जलवा बिखेर रहे हैं।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

बेटे को नहीं देते कोचिंग  

राहुल द्रविड़ ने हाल ही में बताया कि वह अपने बेटे को कोचिंग नहीं देते है।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

उन्होंने कहा

मैं उसे कोचिंग नहीं देता हूँ क्योंकि पैरेंट और विवाह दोनों बनना मुश्किल है।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

पैरेंट के रोल पर कही ये बात

राहुल ने समिट को कोचिंग ना देने की बात को कही ही साथ ही उन्होंने कहा- मैं पैरेंट रहने की कोशिश कर रहा हूँ, उसमें भी पता नहीं मैं क्या कर रहा हूँ।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

पिता की तरह बैटिंग

समिट की बैटिंग के कई वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं, जिसमें वह खूबसूरत शॉट खेलते नज़र आ रहे हैं।जिसपर लोगों ने लिखा समिट बिलकुल पिता की तरह बैटिंग कर रहे हैं।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

समिट का रिकॉर्ड

समिट एक ऑलराउंडर हैं जिन्होंने 7 मैचिंग में 37.78 के औसत से 370 रन बनाए, और तीन विकेट चटकाए हैं।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

रामलला के दर्शन करने पैदल अयोध्या जाएगी सीमा हैदर

सफ़ेद लाइन