अम्बानी, अडानी नहीं इस उद्योगपति में दिया मंदिर निर्माण के लिए सबसे ज़्यादा दान

Author : Anshika Shukla Date : 25-01-2024

Credits : Google Images

Credit-Google Images 

विराजे रामलला

अयोध्या में भव्य राम मंदिर उद्घाटन 22 जनवरी को किया गया। 500 वर्ष के लंबे इंतज़ार के बाद रामलला मंदिर गर्भगृह में विराजे।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

मंदिर निर्माण

अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए अब तक 1100 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं। ऐसा अनुमान है कि निर्माण में कुल 1800 करोड़ रुपये खर्च होंगे। पर इससे क़रीब डेढ़ गुना ज़्यादा पैसा मंदिर निर्माण के लिए दान में मिल चुका है।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

दुनिया भर से आया दान

अयोध्या में भव्य मंदिर के निर्माण के लिए दुनिया भर से दान आया। जिसकी क़ीमत लगभग 3200 करोड़ रुपए हो चुकी है।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

किसने दिया सबसे ज़्यादा दान

मंदिर निर्माण के लिए सबसे ज़्यादा दान एक उद्योगपति ने दिया, जो मुकेश अंबानी या गौतम अड़ानी नहीं बल्कि सूरत के डायमंड कारोबारी दिलीप कुमार लाखी हैं।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

दिया 101 किलोग्राम सोना दान

दिलीप में 101 किलोग्राम सोना मंदिर ट्रस्ट को दान दिया है। जिसकी क़ीमत लगभग 68 करोड़ रुपये है।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

स्वर्ण द्वार बने

दिलीप लाखी के ही दान दिए हुए सोने से राम मंदिर के स्वर्ण द्वार बनाए गए हैं। साथ ही त्रिशूल, डमरू और स्तंभों को भी इसी सोने की परत से ढककर चमकाया गया।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

कंपनियों में दिया जमकर दान

राम मंदिर निर्माण के लिए कई कंपनियों ने जमकर दान दिया है। डाबर इंडिया में 17 से 31 जनवरी तक की अपने उत्पादों की बिक्री का एक हिस्सा दान में देने की घोषणा की है।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

हैवेल्स के उठाया रोशनी का खर्च

हैवेल्स कंपनी में राम मंदिर उद्घाटन के दौरान उसकी सजावट के लिए की गई रोशनी का सारा खर्च उठाया। इनके अलावा भी बहुत सारी कंपनियों ने मंदिर निर्माण के लिए दान दिया।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

जल्दी-जल्दी खाने की आदत से हो सकती हैं ये बीमारियां

सफ़ेद लाइन