Author- Naaz Parveen 15/03/2024

Credit- Freepik

रोजे के दौरान भूल कर भी न करें ये गलतियां

Credit-Freepik

रमजान का महीना 

रमजान का महीना काफी पाक और खास माना जाता है जिसमें सभी मुसलमान अल्लाह की खूब इबादत करते और अपने गुनाहों की माफी मांगते हैं।

White Line

Credit-Freepik

न करें ये गलतियां 

लोगों को अक्सर यह तो पता होता है कि, रोजे में उन्हें क्या-क्या करना चाहिए लेकिन, उन्हें यह जानकारी नहीं होती कि क्या नहीं करना चाहिए। तो चलिए आज जानते हैं। 

White Line

Credit-Freepik

ओवरइटिंग 

रोजे के बाद और रेजे से पहले आपको गलती से भी ओवरइटिंगन हीं करनी चाहिए क्योंकि, इससे आपको पाचन से जुड़ी कई समस्याएं हो कसती हैं।

White Line

Credit-Freepik

नमाज़ स्किप न करें 

यह महीना इबादत का महीना है, जिससे आपको ज्यादा से ज्यादा तिलावत करनी चाहिए और अपनी नमाज़ भूल कर भी स्किप न करें।

White Line

Credit-Freepik

गीबत न करें 

रोजे में आपको गीबत यानी दूसरों की चुगली नहीं करनी चाहिए।

White Line

Credit-Freepik

सबर रखें 

यह पाक महीना इबादत के साथ-साथ सबर का भी होता है, जिसमें आपको अपने करीबियों से लड़ाई-झगड़ा नहीं करना चाहिए।

White Line

Credit-Freepik

स्मोकिंग और ड्रिंकिंग 

रोजे में आपको गलती से भी स्मोकिंग और ड्रिंकिंग नहीं करनी चाहिए इसे आपका रोजा टूट सकता है।

White Line

Credit-Freepik

अलाह से माफी मांगे 

इस पाक महीने में आपको अल्लाह की नाफरमानी की बाजए ज्यादा से ज्यादा अपने गुनाहों की तोबा करनी चाहिए।

White Line