Author: Rozy Ali Date: 9/12/2023

Credit-Google Images 

सर्दी में 5 मिनट में दूर करें काली गर्दन का जिद्दी मैल!

Credit-Google Images 

बेसन और नींबू का पेस्ट लगाने से गर्दन का कालापन दूर कर सकते हैं। इसके पेस्ट को 15 मिनट के  बाद स्क्रब की तरह साफ कर दें।

बेसन और नींबू का पेस्ट

Credit-Google Images 

शहद और नींबू का पेस्ट बनाकर 15 मिनट तक अच्छे से मसाज करके काली गदर्न को साफ किया जा सकता है।

शहद और नींबू का पेस्ट

Credit-Google Images 

हल्दी और दूध के साथ बेसन मिलकर अगर आप पैक बना लेते हैं तो इसके नियमित इस्तेमाल से काली गर्दन साफ हो जाएगी।

हल्दी -दूध और बेसन का पेस्ट

Credit-Google Images 

अगर आपकी गर्दन बहुत ज्यादा काली हो गई है तो मलाई और केसर का पेस्ट बनाकर 15 मिनट लगा सकते हैं। इससे काफी फायदा दिखेगा।

मलाई और केसर का पेस्ट 

Credit-Google Images 

हल्दी और दही के पैक में दो से तीन बंदे नींबू का रस और थोड़ा दूध मिलाकर एक पैक बना लें। इसके बाद काली गर्दन पर हफ्ते में 3 बार यूज करें । इससे फायदा मिलेगा।

हल्दी और दही का पैक 

Credit-Google Images 

आटे,  दूध और एक पीसे हुए टमाटर का पैक बनाकर आप अपने शरीर के काले हिस्से में लगा सकते हैं। ऐसे करके आपकी गर्दन साफ हो जाएगी।

टमाटर का पैक

Credit-Google Images 

सर्दियों में रोजाना नहाकर और साफ -सफाई का खास ध्यान रखकर आप काली गर्दन को साफ रख सकते हैं।

साफ -सफाई 

Credit-Google Images 

डार्क नेक के लिए आलू का जूस काफी रामबाण माना जाता है। ऐसा करके  आप अपनी गर्दन को साफ रख सकते हैं।

आलू का जूस