Author- Naaz Parveen 17/06/2024

Credit--Freepik

चाय को Black Tea से करें रिप्लेस, दूर हो जाएंगी अनेक बीमारियां

Credit-Freepik

चाय को करें ब्लैक टी से रिप्लेस 

ज्यादातर लोग अपनी डेली लाइफ में चाय पीना ही पसंद करते हैं लेकिन, चाय का सेवन हमारे शरीर के लिए काफी हानिकारक माना जाता है। आप इसे ब्लैक टी से रिप्लेस कर सकते हैं।

White Line

Credit-Freepik

ब्लैक टी में पाए जाते हैं ये गुण 

चाय में कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट्स, कैल्शियम, विटामिन्स पाए जाते हैं जिससे आप इसे चाय की जगह पी सकते हैं। चलिए अब इसके फायदों पर एक नजर डालते हैं।

White Line

Credit-Freepik

हेल्दी हार्ट के लिए लाभकारी

ब्लैक टी में मौजूद फ्लेवोनोइड्स आपके हार्ट को हेल्दी बनाने और उसको बीमारियों से प्रोटेक्ट करने के लिए काफी अच्छा होता है।

White Line

Credit-Freepik

कंट्रोल में रहता है शुगर 

चाय की जगह ब्लैक टी का सेवन करने से आपका शुगर कंट्रोल में रह्ता है और आपके शुगर लेवल को कम करने के लिए भी ये काफी इफेक्टिव माना जाता है।

White Line

Credit-Freepik

बैड कॉलेस्ट्रोल को करे कम 

अगर आप अपने बढ़ते बैड कॉलेस्ट्रोल से परेशान हैं तो आपको ब्लैक टी का सेवन करना चाहिए।

White Line

Credit-Freepik

इम्यूनिटी को बूस्ट करे 

ब्लैक टी में पाए जाने वाले अच्छे गुणों के चलते आपकी इम्यूनिटी भी बूस्ट होती है और आप बीमारियों से सुरक्षित रहते हैं।

White Line

Credit-Freepik

ब्लड प्रेशर से मिलेगी राहत 

अगर आप अपने बढ़ते ब्लड प्रेशर से तंग आ चुके हैं तो, उससे राहत पाने के लिए आप ब्लैक टी का सेवन शुरू कर सकते हैं।

White Line

Credit-Freepik

ऐसे बनाएं ब्लैक टी 

ब्लैक टी के लिए आप पानी के साथ चाय को पका कर उसमें लॉन्ग, इलाइची और थोड़े अदरक के साथ नमक या स्वाद अनुसार चीनी ऐड कर सकते हैं।

White Line