Author : Anshika Shukla Date : 23-01-2024
Credits : Google Images
Credit-Google Images
आज के युग में लाइफस्टाइल बहुत तेजी से बदल रही है। युवा पीढ़ी में खासकर फिट और अच्छी बॉडी पाने का क्रेज दिखाई दे रहा है।
Credit-Google Images
लड़के जिम में जाकर बॉडीबिल्डिंग और सिक्स पैक एब्स बनाने में लगे रहते हैं। वहीं लड़कियां भी जीरो फिगर और स्लिम बॉडी पाने के लिए भारी वर्कआउट करती हैं।
Credit-Google Images
एक्सपर्ट के अनुसार कम उम्र में जिम शुरू करना हेल्थ के लिए काफी नुकसानदायक है. आइए जानते हैं कैसे ?
Credit-Google Images
15 -16 साल की आयु के बच्चों को जिम का कर्ज़े हो गया है, लेकिन इस आयु पर जिम करना गलत है।
Credit-Google Images
18-20 साल की उम्र के बाद ही तेज वर्कआउट करने की सलाह दी जाती है।
Credit-Google Images
बचपन में शरीर का विकास होता है और हड्डियां मजबूत होती हैं। इस समय बच्चों को प्राकृतिक रूप से खेलना-कूदना चाहिए जिम नहीं।
Credit-Google Images
अगर आप अपने बच्चे को हेल्थी रखना चाहते हैं तो आप जिम की जगह उन्हें योग करा सकते हैं।
Credit-Google Images
योग करने से बॉडी ने लचीलापन आता है साथ ही आपकी सेहत भी अच्छी बनी रहती है।
Credit-Google Images
आपको भी होता है चीटियां काटने जैसा दर्द ? तो हो सकती हैं ये बीमारियां