Credit: Google

स्कैमर्स AI के जरिए परिवार की आवाज़ निकाल लूट रहे

Credit: Google

आर्टफिशियल इंटेलीजेंस आपकी काफी मदद करती है पर अगर वहीं एआई में फ्रॉड हो रहा है तो आप इस बात पर यकीन मानेगें।

Credit: Google

जी हां, आपने सही सुना एआई में भी फ्रॉड के केस देखने को मिल रहे हैं।

Credit: Google

जिसमें स्कैमर करीबी रिश्तेदारों की आवाज़ निकाल के स्कैम कर रहा है।

Credit: Google

अब एआई भी किसी लाल खतरे से कम नहीं है, रिर्पोट के अनुसार 83 प्रतिशत लोगों के साथ ये हो चुका है।

Credit: Google

आइए बताते है आप इस स्कैमर से कैसे बचें।

Credit: Google

किसी भी अनजान नंबर में अगर आपके किसी रिश्तेदार की आवाज़ होती है तो उसे ध्यान से सुने।

Credit: Google

उस आवाज़ में किसी भी तरह की रोबोट स्पीच तो नहीं आ रही है।

Credit: Google

अगर आपको रिश्तेदार दूसरे नंबर से कॉल करके पैसे मांग रहा है तो उसके सहीं नंबर पर कॉल करके एक बार पूछ लें।

Credit: Google

किसी भी अनजान नंबर के कॉल वाले व्यक्ति को अपनी कोई भी जानकारी न दें।