Author- Afsana 22/01/2024
Credit- Google
Credit-Google
किचन घर का मैन हिस्सा होता है, जहां महिलाएं अधिक समय बिताती हैं अगर कुछ चीजे गलत रखी जाती हैं तो इसका असर वित्तय और निजी जिंदगी पर भी पड़ता है।
Credit-Google
किचन में खाना बनाते समय हमारा मुंह पूर्व दिशा में होना चाहिए, जिसके अनुसार रसोई में चूल्हा भी इसी दिशा में होना चाहिए इससे स्वास्थय संबंधी समस्सियां नहीं होती।
Credit-Google
वैसे तो घर में पीने का पानी पूर्व दिशा में ही रखना चाहिए और किचन में भी सिंक का सही स्थान पूर्व ही है।
Credit-Google
किचन में हमेशा खाना बनाने के बाद गैस स्टोव को दाहिने तरफ रखना चाहिए, इससे आप के फैमिली की हेल्थ पर बुरा असर बिलकुल नहीं पड़ेगा।
Credit-Google
किचन के कूड़े को कभी भी सिंक के नीचे नहीं रखना चाहिए इससे घर में नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
Credit-Google
अगर आप के सरोई में चूल्हा और सिंक एक ही स्थान पर साथ है तो आप को दोनों के बीच एक लकड़ी के टुकड़े को लगा देना चाहिए, ऐसा करने से आग और पानी साथ नहीं होते।
Credit-Google
खाने की थाली को हमेशा पलट कर रखना चाहिए और खाना परोसते समय किसी मेट को नीचे रख कर ही थाली परोसें।
Credit-Google
रसोई घर में स्लैब का रंग काला नहीं होना चाहिए आप इसके बदले किसी हलके रंग का चुनाव कर सकते हैं, काले रंग से नकारात्मकता आती है।
Credit-Google
अगर आप का किचन आप के घर के मैन दरवाजे से दिखाई देता है तो चूल्हे का स्थान तुरंत बदल दें, क्योंकि दरवाजे से अग्नि दिखना शुभ नहीं माना जाता है।