क्या बाल धोकर जाना चाहिए मंदिर?

Author-  Anjali Wala 12/03/2024

Credit- Google Images

शुद्धिकरण का तरीका

हिंदू संस्कृति में शरीर के शुद्धिकरण का तरीका स्नान को माना गया है और बाल धोकर शरीर को ज्यादा शुद्ध बनाता है।

White Line

Credit- Google Images

 बालों को धोना जरूरी

मंदिर में प्रवेश से पहले स्नान के साथ बालों को धोना भी जरूरी माना जाता है।

White Line

Credit- Google Images

 पानी के छींटे 

यदि बाल नहीं धोए हैं तब मंदिर में प्रवेश से पहले बालों में पानी के छींटे डालने की सलाह दी जाती है।

White Line

Credit- Google Images

नकारात्मक ऊर्जा

बालों में कई बार नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश हो जाता है और जब बिना बाल धोए हुए मंदिर में प्रवेश करते हैं तो निकलकर बाहर आ जाती है।

White Line

Credit- Google Images

 बुरे विचार दूर 

बालों को धोकर मंदिर में प्रवेश करने से किसी भी तरह के बुरे विचारों से दूर रहने में मदद मिलती है। 

White Line

Credit- Google Images

बालों को बांधकर

बाल धोने के बाद बालों को बांधकर और सिर ढक कर ही मंदिर के भीतर प्रवेश करने की सलाह दी जाती है।

White Line

Credit- Google Images

बैक्टीरिया प्रवेश 

विज्ञान की मानें तो जब भी आप घर से बाहर जाते हैं तब हमारे बालों में बहुत से बैक्टीरिया प्रवेश करते हैं।

White Line

Credit- Google Images

शरीर को नुकसान नहीं 

हम बाल धोकर मंदिर में प्रवेश करते हैं तो कई बैक्टीरया नष्ट हो जाते हैं और हमारे शरीर को नुकसान नहीं पहुंचा पाते हैं।

White Line

Credit- Google Images

नियम

मंदिर में प्रवेश से पहले ध्यान रखें कि आप जिस बिस्तर पर सोते हैं उसका स्पर्श न करें।

White Line

Credit- Google Images