श्वेता तिवारी की फिटनेस का राज है ये 10 सुपरफूड्स

Author: Diksha Gupta Date: 03/11/2023

Credit- Pixabay

श्वेता तिवारी

Credit- Pixabay

श्वेता तिवारी उम्र के इस पढाव पर आकर भी कई एक्ट्रेस को फिटनेस के मामले में फेल करती हैं, उनके जैसी पर्सनेलिटी के लिए डाइट में ये चीजे जरूर शामिल करें।

बादाम

Credit- Pixabay

हर दिन अदाकारा एक मुट्ठी भीगे हुए बादाम जरूर लेती है, यह बॉडी के साथ दिमाग को भी एक्टिव कर देता है।

गर्म पानी

Credit- Pixabay

सुबह की शुरूआत एक्ट्रेस श्वेता तिवारी गर्म पानी के साथ करती हैं, जिसमें वो शहद या नींबू डालकर लेना पसंद करती हैं।

अंडे

Credit- Pixabay

अंडे श्वेता तिवारी को खासतौर पर पसंद है अपनी फिटनेस गोल अचीव करने के लिए एक्ट्रेस अंडे लेती हैं।

हरी सब्जियां

Credit- Pixabay

पालक, मैथी जैसी सीजनल वेजिटेबल अपनी डाइट में मौसम के हिसाब से श्वेता लेती हैं, साथ ही टमाटर, चुकुंदर का सलाद भी खाती हैं।

ज्वार की रोटी

Credit- Pixabay

खाने में श्वेता तिवारी ज्वार और मिक्स अनाज की रोती हर दिन लेती हैं।

चिकन या मछली

Credit- Pixabay

बता दें कि अदाकारा को चिकन और मछली का भी शौक ही जिसे वो डाईट में शामिल करना नहीं भूलती।

दही

Credit- Pixabay

पलक तिवारी की मां श्वेता तिवारी अपनी डाईट में दही लेना बिल्कुल नही भूलतीं, यह पेट सके सात स्किन के लिए भी अच्छा होता है।

फ्रूट्स

Credit- Pixabay

पोषक तत्वों से भरे सीजनल फ्रूट्स अपनी श्वेता तिवारी को खाना काफी अच्छा लगता है।

डिटॉक्स टी

Credit- Pixabay

अपने रूटीन में वो डिटॉक्स टी को भी जरूर लेती हैं, यह बॉडी को अंदर से डिटॉक्स करने में मदद करती है।

ब्राउन ब्रेड

Credit- Pixabay

ब्रेड के हेल्दी ऑप्शन में अदाकारा हर दिन नाश्ते में ब्राउन ब्रेड को भी शामिल करती हैं।