Author : Yogesh Singh Date : 23/10/2023

Credits : Google Images

SIM Swap Fraud क्या है, इससे कैसे बचें

Credits : Google Images

SIM Swap Fraud 

SIM Swap Fraud के जरिये लोगों के साथ खूब ठगी की जा रही है। हमें क्या गलतियां हैं जो नहीं करनी चाहिए, यहां इसी के बारे में बताने वाले हैं।

Credits : Google Images

क्या है ये फ्रॉड

बिना आपकी जानकारी के सिम कार्ड के साथ छेड़खानी की जाती है या सिम बदला जाता है तो ये सिम स्वैप फ्रॉड होता है। ऐसा करके साइबर अपराधी स्कैम करते हैं।

Credits : Google Images

सतर्कता बरतना जरूरी

कहीं भी जानकारी साझा करते वक्त सतर्कता बरतना जरूरी है। खासकर पर्सनल डिटेल कहीं भी शेयर न करें और कहीं भी डिटेल साझा करने से पहले पूरी पुष्टि कर लें।  

Credits : Google Images

स्कैम कॉल न करें इग्नोर 

किसी नंबर से बार-बार कॉल आ रही है तो उसे इग्नोर न करें, किसी भी चीज का संदेह होने पर नंबर को ब्लॉक कर दें या इसकी शिकायत दर्ज करवाएं।  

Credits : Google Images

ऐसे भी होता है फ्रॉड

कई बार क्रिमिनल्स जान-बूझकर बार-बार कॉल करेंगे ताकि आप अपना नंबर स्विच ऑफ कर लें। जालसाज इसीके इंतजार में रहते हैं, ताकि पुराना नंबर ऑफ होने पर नया नंबर एक्टिवेट किया जा सके।  

Credits : Google Images

भूल और अकाउंट खाली

एक छोटी सी भूल अकाउंट खाली करवा सकती है। इसलिए बैंकिंग डिटेल बिलकुल भी साझा न करें और कहीं ये डिटेल देने से पहले पूरी पुष्टि कर लें।  

Credits : Google Images

खोने पर बंद करवा दें सिम

कई बार सिम कार्ड खो जाता है तो उसे बंद करवा देना चाहिए। क्योंकि अक्सर हम इसे नजरअंदाज कर देते हैं लेकिन ये आपके लिए नुकसान दायक साबित हो सकता है।  

Credits : Google Images

ध्यान रखें ये बातें

यहां जो तरीके बताए गए हैं। उनसे आप SIM Swap Fraud से बच सकते हैं।