गर्दन-कोहनी पर जमा जिद्दी मेल ऐसे होगा छुमंतर

Author: Diksha Gupta Date: 10/11/2023

Credit- Pixabay

जॉइंट्स पर कालापल

Credit- Pixabay

कई बार गर्दन, कोहनी और अंडआर्मस में कालापन जमा हो जाता है जोकि काफी बेकार भी लगता है।

यह है वजह

Credit- Pixabay

आमतौर पर यह गंदगी सर्दियों में त्वचा की प्रोपर देखभाल न करने और ज्यादा धूप पोल्यूशन में रहने की वजह से हो जाती है।

करें दूर

Credit- Pixabay

इसे ठीक करने के लिए घर पर रहकर ही कुछ टिप्स को फॉलो कर पुराना निखार वापस पा सकते हैं।

गुलाबजल

Credit- Pixabay

स्किन की डेड सेल्स को हटाने के लिए गुलाबजल काफी ठीक रहता है, यह डर्ट को दूर करने के साथ त्वचा में अंदर से निखार लाता है।

नींबू

Credit- Pixabay

किचन से आसानी से मिल जाने वाला नींबू में क्लीनिंग एजेंट होते हैं. थोड़े से नींबू के रस में सोडा मिलाकर एप्लाई करने से जल्दी आराम मिलता है।

टमाटर

Credit- Pixabay

टमाटर में भी विटामिन सी के साथ कई तत्व पाए जाते हैं जो स्किन की अंदर से साफाई कर देते हैं. इसे स्क्रब की तरह यूज कर सकते हैं।

देसी घी

Credit- Pixabay

त्वचा पर देसी घी लगाकर अच्छे से मसाज करने से डार्कनेस की प्रोबलम खत्म हो जाती है साथ ही पुराना निखार भी वापस आने लगता है।

एलोवेरा

Credit- Pixabay

त्वचा पर देसी घी लगाकर अच्छे से मसाज करने से डार्कनेस की प्रोबलम खत्म हो जाती है साथ ही पुराना निखार भी वापस आने लगता है।

आलू

Credit- Pixabay

आलू को कद्दूकस करके इसका रस निकाल लें इसके बाद इस जूस को एवेक्टेड जगह पर अच्छे से एप्लाई करें।