इन नेचुरल तरीकों के डार्क सर्कल्स होंगे छूमंतर

Author: Diksha Gupta Date: 17/11/2023

Credit- Pixabay

डार्क सर्कल्स

Credit- Pixabay

कई बार आखों के नीचें काले धब्बे आ जाते हैं, इन्हें डार्क सर्कल कहा जाता है।

खराब लगते हैं

Credit- Pixabay

लगातार काम करने और नींद पूरी न लेने के वजह से भी यह समस्या हो जाती है, इससे चेहरा खराब लगने लगता है।

नेचुरल टिप्स

Credit- Pixabay

अब हम कुछ नेचुरल तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर डार्क सर्कल्स की प्रोब्लम से जल्दी आराम मिलेगा।

आलू

Credit- Pixabay

आलू में नेचुरल क्लींजर कहां जाता है, इसे कद्दूकस करके डार्क सर्कल्स के आस-पास लगाने से फायदा पहुंचता है।

टी बैग्स

Credit- Pixabay

एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर टी बैग्स को गीला करके आंखों का पास रखें, ऐसा 3-4 बार करने पर अंतर नजर आने लगेगा।

खीरे की स्लाइस

Credit- Pixabay

खीरे में कई ऐसे पोषक तत्व होते हैं जोकि स्किन के लिए अच्छे होते हैं, इसकी स्लाइज को आखों पर रखने से जल्दी आराम मिलता है।

कच्चा दूध

Credit- Pixabay

कच्चा दूध भी डार्क सर्कल्स को हटाने का काम करता है, इसके लिए कच्चा दूध सोने से पहले उस जगह पर लगाना चाहिए।

एलोवेरा जेल

Credit- Pixabay

एलोवेरा जेल का इस्तेमाल भी इन काले धब्बों को हटाने के लिए कर सकते हैं।

गुलाब जल

Credit- Pixabay

रोज गुलाब जल से डार्क सर्कल वाले हिस्से की सफाई करनी चाहिए, यह स्किन को अंदर से रिपेयर होने में मदद करता है।

प्रोपर नींद

Credit- Pixabay

इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी चीज प्रोपर नींद लेना भी हैं, हर दिन 6-7 घंटों की नींद लेना चाहिए।