घंटों सोशल मीडिया स्क्रॉलिंग पहुंचा सकती है ये नुकसान 

Author : Anshika Shukla Date : 28-01-2024

Credits : Google Images

Credit-Google Images 

अहम हिस्सा

सोशल मीडिया हमारी लाइफ का एक अहम हिस्सा बन चुका है, जसके बिना अब किसी का दिन नहीं कटता है।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

सेहत को करता है प्रभावित

ज्यादा सोशल मीडिया का इस्तेमाल करना हमारे शरीर को प्रभावित करता है और हानिकारक हो सकता है।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

 इंफ्लेमेशन का स्तर

सोशल मीडिया का अधिक इस्तेमाल से शरीर में इंफ्लेमेशन का स्तर बढ़ जाता है, जो स्वास्थय के लिए काफी हानिकारक हो सकता है।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

डिप्रेशन

ज्यादा सोशल  मीडिया के इस्तेमाल से लोग डिप्रेशन का शिकार भी हो रहे हैं।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

लें ब्रेक

सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव से बचने के लिए ब्रेक लेना ज़रूरी है।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

टाइम सेट करें

सोशल मीडिया से ब्रेक लेते हुए ये सुनिक्षित करें की आपको कितने समय का ब्रेक लेना है।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

फ़ोन की सेटिंग चेंज करें

जब भी आपके फ़ोन में नोटिफिकेशन की आवाज़ आती है आप तुरंत फ़ोन देखने लगते हैं , इसलिए सोशल मीडिया से दूसरी बनाने के लिए फ़ोन की सेटिंग चेंज करें।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

नई हॉबी

फ़ोन से हटकर कोई नई  हॉबी बनाएं, जैसे कोई फिजिकल एक्टिविटी जो आपका ध्यान फ़ोन से भटकाएगी।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

घर में कमल को उगाने का सही तरीका

सफ़ेद लाइन