Author- Naaz Parveen 07/04/2024
Credit- Freepik
Credit-Freepik
इस साल का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल 2024 को सोमवार के दिन रात 9 बजकर 12 मिनट पर लगेगा।
Credit-Freepik
यह सूर्य ग्रहण रात 9 बजे से शुरू हो कर रात 2 बजकर 22 मिनट पर खत्म होगा। यहीं आपको बता दें, इसका मध्य समय रात 11 बजकर 47 मिनट पर हो सकता है।
Credit-Freepik
साथ ही आपको बता दें, साल का पहला ग्रहण मीन राशि और रेवती नक्षत्र में लगने जा रहा है।
Credit-Freepik
साल का यह पहला ग्रहण काफी खास माना जा रहा है क्योंकि, यह ग्रहण काफी लंबा हो सकता है जिसका संयोग पूरे 54 सालों बाद बना है।
Credit-Freepik
यह ग्रहण भारत में नहीं बल्कि, कनाडा, उत्तरी अमेरिका, मैक्सिको में दिखाई देगा।
Credit-Freepik
सूर्य ग्रहण लगने पर आपको किसी सुनसान जगह पर न जाएं, सोने की गलती भी न करें और ग्रहण के दौरान यात्रा भी नहीं करनी चाहिए।
Credit-Freepik
ग्रहण के दौरान आप गंगा जल से स्नान, सूर्य को देखने से बचना और हनुमान जी का उपसान कर सकते हैं।
Credit-Freepik
यहीं आपको बता दें, ग्रहण के दौरान हिंदू धर्म में मौजूद पौराणिक कथा पढ़ी जाती है, जिसे आप अपने परिवार वालों के साथ पढ़ सकते हैं।