Author: Yogesh Singh Date: 07/11/2023 

Credit-Google Images 

इन 2 बाइक से गर्दा उड़ाने आ रही सुजुकी

Credit-Google Images 

Suzuki GSX-8R और GSX-S1000GX

इन दो बाइक्स को सुजुकी ने EICMA 2023 में पेश किया है। इनमें क्या खास दिया गया है, यहां बताने वाले हैं। 

Credit-Google Images 

कब शुरू होगी बिक्री 

GSX-S1000GX को दिसबंर 2023 में बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा और GSX-8R जनवरी में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। 

Credit-Google Images 

कहां होगी उपलब्ध

 पहले इन्हें यूरोप और नॉर्थ अमेरिकन मार्केट में लाने की बात कही जा रही है।  

Credit-Google Images 

इंजन 

GSX-S1000GX में लिक्विड कूल्ड साइकल इनलाइन 4 सिलेंडर DOHC इंजन दिया गया है। GSX-8R में  Parallel 2-Cylinder DOHC इंजन दिया गया है। 

Credit-Google Images 

GSX-S1000GX

GSX-S1000GX बाइक में Suzuki Advanced Electronic Suspension (SAES) तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। 

Credit-Google Images 

 Suzuki GSX-8R

इसमें सुजुकी स्टार्ट सिस्टम प्रदान किया गया है। साथ में क्विक शिफ्ट सिस्टम दिया गया है। 

Credit-Google Images 

डिस्प्ले

दोनों ही बाइक्स में 5 इंच की कलर टीएफटी डिस्प्ले दी गई है। 

Credit-Google Images 

फ्यूल टैंक

GSX-8R में 14 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। जबकि GSX-S1000GX 19 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। 

Credit-Google Images 

यहां भी क्लिक करें