इस गंभीर बीमारी के लक्षण हो सकते हैं चेहरे पर होने वाले काले दाग धब्बे, भूलकर भी न करें इग्नोर

Credit: Google

अक्सर लोग चेहरे पर होने वाले काले दाग धब्बों को इग्नोर कर देते है लेकिन अगर आपके साथ है तो इसे बिलकुल भी इग्नोर न करे।

Credit: Google

दरअसल ये थायरॉयड बिमारी का संकेत हो सकता है। थायरॉयड ग्लैंड में बनने वाले थ्योरिकसिन नाम का हार्मोन निकलने लगता है।

Credit: Google

थायरॉयड ठीक समय पर कंट्रोल करने से शरीर को मोटा या पतला होने से रोका जा सकता है।

Credit: Google

थायरॉयड की वजह से शरीर में होने वाले लक्षण चेहरा और स्किन पर साफ दिखाई देते हैं।

Credit: Google

इसी के साथ थायराइड के कुछ गंभीर लक्षण शरीर और आंख पर दिखाई देने लगते हैं।

Credit: Google

थायराइड ग्लैंड में मेलानिन बढ़ने लगता है। जिसकी वजब से स्किन का रंग काला और गहरा होने लगता है।

Credit: Google

इसी के साथ अगर स्किन डार्क और धब्बेदार दिखने लगे या स्किन पर पैचेस दिखें तो आपको तुरंत थायराइड टेस्ट करवाना चाहिए।

Credit: Google

इस बिमारी में मेटोबोलिज्म भी ख़राब हो जाता है। 

Credit: Google

सामंथा से लेकर रश्मिका तक मजबूरी में इन कामों को कर चुकी हैं ये South actresses, एक ने तो पैसों की कमी में इस तरह किया गुजारा