Author- Afsana  21/04/2024

Credit- Freepik

दिल्ली की तपती गर्मी में अपनी स्किन का ऐसे रखें ध्यान

Credit-Freepik

सनस्क्रीन का करें उपयोग 

इस कड़कड़ाती धूप से अपने स्किन को बचाने के लिए, धूप में निकलने से पहले अपने स्किन पर संस्क्रीन जरूर लगाएं इससे आपकी त्वचा पर धूप का ज्यादा प्रभाव नहीं होगा ।

White Line

Credit-Freepik

 क्लींजर का करें उपयोग

गर्मियों में अपने चेहरे को एक से से दो बार अच्छी तरह से साफ करना बेहद जरुरी है, जिसके लिए आपको अच्छी क्वालिटी का क्लींजर इस्तेमाल करना बेहद जरुरी है।

White Line

Credit-Freepik

धूप में जाने से पहले सीरम लगाएं 

इस गर्मी के मौसम में किसी की स्किन ड्राई रहती है तो किसी की ऑयली स्किन हो जाती है, ऐसे में चेहरे पर सीरम लगाना बेहद जरुरी हो जाता है।

White Line

Credit-Freepik

मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें 

गर्मियों के मौसम में भी चेहरे को मॉइस्चराइज करना बेहद जरुरी होता है, इससे स्किन अंदर से स्वस्थ रहती है जिससे स्किन पर धूप का अधिक असर नहीं होता है ।

White Line

Credit-Freepik

फेस स्क्रब जरूर करें 

गर्मी के मौसम में चेहरा डल भी हो जाटा है, जिससे बचने के लिए आपको हफ्ते में दो बार फेस स्क्रब का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।

White Line

Credit-Freepik

स्किन को हाइड्रेटेड रखें 

समर में स्किन और बॉडी को खूब हाइड्रेटेड रखना चाहिए, इससे स्किन गर्मियों में भी स्वस्थ रहती है ।

White Line

Credit-Freepik

पानी और फलों का ज्यादा  उपयोग करें

अगर आप भी गर्मियों में अपने चेहरे को स्वस्थ रखन चाहते हैं तो इसके लिए आपको भरपूर मात्रा में फल और पानी का सेवन करना चाहिए।

White Line

Credit-Freepik

इन बातों का रखें ख्याल

गर्मी की धूप से बचने के लिए आप इन सभी नुस्खों को आजमा सकते हैं, लेकिन याद रखें कि  चेहरे पर इन सभी चीजें अपने स्किन टोन के मुताबिक ही लगाएं, वरना इससे आपकी स्किन को खतरा हो सकता है।

White Line