Author- Afsana  20/02/2024

Credit- Google

कार्डियो व्यायाम में इन चीजों का रखें खास ख्याल !

Credit-Google

एक्सरसाइज

अधिकतर लोग घरों में ही कई तरह का एक्सरसाइज करते हैं, जिनमें से एक है कार्डियो लेकिन आप को ये जानना बेहद जरूरी है कि इस व्यायाम को करते समय कुछ ऐसी चीजे हैं जिनको जानना बेहद जरूरी है।

White Line

Credit-Google

मेट का यूज करें

इस खास व्यायाम के लिए आप को किसी खुले एरिया में करना चाहिए, इसी के साथ आप को एक मेट का भी जरूर इस्तेमाल करना चाहिए।

White Line

Credit-Google

डाइट का रखें ख्याल

इस एक्सरसाइज को करने के साथ-साथ आप को जरूरी है कि आप अपने हेल्दी डाइट पर भी ध्यान दें, और उन चीजों का अधिक सेवन करें जिनमें अधिक प्रोटीन और विटामिन हो।

White Line

Credit-Google

रोज ना करें ये व्यायाम

कार्डियो एक्सरसाइज को रोज करना स्वस्थ के लिए हानिकारक साबित हो सकता है, इसलिए आप इसे हफ्ते में 2 से 3 बार ही करें।

White Line

Credit-Google

हैवी एक्सरसाइज से बचें

आप को एक्सरसाइज करते समय ये गलती कभी नहीं करनी है कि आप अपने शरीर के मुकाबले हैवी एक्सरसाइज करें, ये आप के लिए नुकसानदायक हो सकता है।

White Line

Credit-Google

दर्द होने पर ये करें

अधिकतर लोगों को कार्डियो एक्सरसाइज करते समय दर्द हो जाता है लेकिन आप दर्द में भी इस एक्सरसाइज को करने की भूल ना करें।

White Line

Credit-Google

ब्रेक है जरूरी

 एक्सरसाइज करते समय आप जरूर बीज-बिच में थोड़े समय का ब्रेक लें इससे आप का शरीर दर्द नहीं करेगा और वे अधिक एक्टिव भी रहेगा।

White Line

Credit-Google

पानी का करें सेवन

एक्सरसाइज के बीच में आप को प्यासे रहने की गलती नहीं करनी है, एक्सरसाइज के बीच में आप को पानी का सेवन करते रहना चाहिए।

White Line